बिजनौर के मण्डावर थाने में आज उस वक्त सैकड़ो ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया जब झगड़े में घायल एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है की पुलिस ने 15 दिन पहले हुए झगड़े में अभी तक कोई कार्यवाही नही की. घण्टो चले हंगामे के दौरान मौके पर भारी फ़ोर्स के साथ पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही का आश्वासन दिया.
क्या है पूरा मामला:
दरअसल यह पूरा मामला है बिजनौर के मण्डावर थाना मण्डावर क्षेत्र के गंजालपुर का.
जंहा रहने वाले दिलीप के परिजनों का आरोप है कि 15 दिन बाद भी पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ पाई.
15 दिन पहले पहले गावँ के ही रहने वाले तीन लोगों ने उसे घर से बुलाया और मंदिर पर लेजाकर उसके साथ मारपीट की.
बाद में बेहोशी की हालत में उसे घर छोड़कर फरार हो गए.
15 दिन बाद भी कार्रवाई न करने का आरोप:
सिर में चोट होने के कारण उसे मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया और आज 15 दिन बाद उसकी मौत हो गई।
आरोपियों पर कार्यवाही नही होने से नाराज़ सैकड़ो ग्रामीण ने शव थाने में रखकर जमकर हंगामा किया.
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने की मांग की।
पुलिस तलाश में जुटी:
उधर पुलिस सी ओ सिटी महेश कुमार का कहना है की मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
थाने का घेराव कर रहे लोगों को काफी मशक्कत के बाद समझाकर मामला शांत किया गया।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश न्यूज़ ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें