देश भर में जहाँ एक तरफ कांग्रेस द्वारा पेट्रोल,डीजल और गैस की बढ़ी हुई दरों को लेकर सांकेतिक ढंग से बंद का एलान किया गया वहीँ उत्तर प्रदेश के झाँसी में कांग्रेस का बन्द का असर बेअसर दिखाई दिया। यहाँ पर सारी दुकाने रोज की तरह खुली हुई दिखाई दी। साथ ही साथ समाजवादी पार्टी ने भी बढ़ी हुई कीमतों को लेकर तहसील स्तर में धरना प्रदर्श किया। इस दौरान बोलते हुए समाजवादी पार्टी के बड़े नेता की जुबान फिसल गयी और अपनी ही पार्टी को लेकर बड़ा बयान दे डाला।

सपा महानगर अध्यक्ष के बिगड़े बोल :

समाजवादी पार्टी द्वारा झाँसी के कचहरी चौराहे पर स्थित गांधी उत्थान में पेट्रोल, गैस की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर तहसील स्तर पर धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा गया।इस दौरान बोलते हुए सपा के एससी एसटी प्रकोष्ठ के झाँसी महानगर अध्यक्ष की जुबान भाषण में फिसल गई और उन्होंने आगामी लोक सभा चुनाव में अपनी ही पार्टी को जड़ से उखाड़ फेखने की बात कह डाली।

इस दौरान वहाँ पर सपा जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव, पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह, बबीना विधानसभा अध्यक्ष चंद्र प्रकाश मिश्रा सहित सपाई अमला उपस्थित था लेकिन किसी ने न ही रोका और न ही महानगर अध्यक्ष को टोका, बस अपनी ही पार्टी के बारे में सुनते रहे।

[penci_blockquote style=”style-2″ align=”none” author=””]इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव सहित सपाई अमला उपस्थित था[/penci_blockquote]

अनुसूचीत जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष की कार ले गई ट्रैफिक पुलिस :

समाजवादी पार्टी द्वारा झाँसी के कचहरी स्थित गांधी उत्थान में चल रहे धरने प्रदर्शन में पहुँचे। समाजवादी पार्टी के अनुसूचीत जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजय झाँसीय की कार रोड जाम करके खड़ी हुई थी तभी वहां से निकलने वाली ट्रैफिक पुलिस की क्रेन प्रदर्शन स्थल से उनकी कार को ट्रैफिक कार्यालय ले गई जहाँ पर उसे संबंधित प्रतिक्रिया पूर्ण करने के बाद छोड़ा गया।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें