उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री मोहम्मद आजम खां के रामपुर पब्लिक स्कूल के आसपास की जमीन खाली कराने के प्रशासन ने अपनी ताकत लगानी शुरू कर दी है। मालूम हो कि रामपुर जौहर विश्वविद्यालय के मार्ग पर बसे मोहल्ले घोसियान में वक्फ की जमीन पर यतीम खाना बना हुआ है। इसी जगह पर आजम खां रामपुर पब्लिक स्कूल खोल रहें हैं। यह स्कूल अभी निर्माणाधीन है। इसके आस-पास की पूरी जमीन खाली कराई जा रही है।
- पिछले दिनों प्रशासन ने भारी फोर्स की मौजूदगी में 47 मकानों को तत्काल खाली करने के नोटिस लगाये थें।
- शुक्रवार की शाम को यहां पर करीब 15 लोगों पर वक्फ विभाग की टीम से मारपीट और अभिलेख फाड़ने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया।
- इसके बाद शनिवार को सुबह ही जिलेभर की फोर्स और पीएसी वहां पहुंच गई।
- यतीम खाने की नाकाबंदी कर दी गई है।
- यहां घरों पर जेसीबी गरजना शुरू हो गई है।
- इस दौरान यहां पर भारी मात्रा में फोर्स तैनात की गई है।
- इसके साथ ही उधर जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है।
बड़ों की लड़ाई हैं, मैं इस पर बोलने के लिए बहुत छोटा हूं- आजम
मीडिया को रास्ते में रोकाः
- फोर्स ने बस्ती में कई घर खाली करा लिये हैं।
- वहां मौजूद पशुओं को पशु विभाग की टीम ने अपने ट्रक में भरवा लिया।
- इस कार्रवाई का जिस किसी ने भी विरोध करने की कोशिश की उसे पुलिस ने गाड़ी में बैठा लिया।
- फिलहाल तीन जेसीबी यतीम खाने में तबाही मचा रही हैं।
- मीडिया ने यतीम खाने तक जाने की कोशिश की तो फोर्स ने उन्हें भी जौहर विवि मार्ग पर रोक लिया।
सीएम ने किसी का नाम नहीं लिया, तो चोर खुद क्यों दे रहा सफाई- आजम
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें