[nextpage title=”varanasi stampade” ]

वाराणसी पड़ाव के समीप राजघाट पुल पर भगदड़ मचने से 19 लोगों की मौत हो गयी है। डुमरिया में जयगुरूदेव के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ये लोग जा रहें थें। इस घटना के बाद रामनगर इलाके में कई किलोमीटर का लम्बा जाम लग गया है। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने भीड़ मैनेजमेंट के लिए कोई इंतजाम नहीं किया था। जब भगदड़ मची उस वक्त डुमरिया स्थित जयगुरुदेव आश्रम में समागम के लिए जा रहे लोगों को रोककर पुल के टूटने की अफवाह फैलाई गई थी।

अगले पेज पर देखें वीडियो….

[/nextpage]

[nextpage title=”varanasi stampade 2″ ]

https://www.youtube.com/watch?v=jfgQdRiW4Mw&feature=youtu.be

  • जयगुरुदेव संस्थान के मीडिया प्रभारी राज बहादुर ने कहा, “जब लोग पुल पर पहुंचे तो यह अफवाह फैलाई गई कि पुल टूट रहा है।
  • पुल टूटने की अफवाह फैलते ही लोगों में दहशत फैल गई और लोग इधर-उधर भागने लगें।
  • राज बहादुर ने प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि कार्यक्रम को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई।
  • जबकि पुलिस-प्रशासन को पहले की कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई थी।
  • एडीजी एलओ ने 12 लोगों की मौत की पुष्टि की थी, लेकिन हादसा इतना भीषण रहा कि कई और लोग इसकी चपेट में आ गये।
  • एडीजी एलओ दलजीत चौधरी वाराणसी के लिए रवाना हो गए हैं।
  • एडीजी के साथ गृह सचिव एसके रघुवंशी भी विशेष विमान से वाराणसी भेजे गए।
  • इस हादसे में 25 लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
  • वहीं, आईजी वाराणसी ने कहा कि तीन हजार लोगों की अनुमति लेकर लाखों की भीड़ जुटायी गयी।
  • आईजी एसके भगत ने संस्थान पर आरोप लगाया कि भीड़ अधिक होने से हादसा हुआ।

सीएम ने दिया 2 लाख का मुआवजाः

  • मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मृतक परिवार को 2 लाख रूपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।
  • इसके साथ ही सीएम ने घायलों का मुफ्त इलाज करने का निर्देश दिया है।
  • गंभीर रूप से घायलों के लिए यूपी सरकार ने 50-50 हजार रुपये की मदद का ऐलान किया है।
  • सीएम अखिलेश यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हादसे की कमिश्नर स्तर की जांच के आदेश दिये हैं।
  • जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

पीएम ने जताया दुखः

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी जिला प्रशासन को फोन कर मामले की जानकारी ली।
  • इसके साथ ही पीएम मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त किया।
  • पीएम ने संबंधित अधिकारियों से भी बात की है और हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें