राजधानी लखनऊ के मीडिया ग्रुपो पर इन दिनों एक मैसेज वायरल हो रहा है। ये मैसेज यूपी भर के मीडिया ग्रुपो तक पहुँच चुका है। मैसेज में लिखा है कि “अपर प्रमुख सचिव सूचना उत्तर प्रदेश शासन आदरणीय अवनीश अवस्थी सर द्वारा प्रदेश के समस्त मंडलीय/ जिला सूचना अधिकारियों के साथ समस्त विभागध्यक्षों को सूचित एवं निर्देशित किया गया है कि न्यूज़ पोर्टल की कोई मान्यता नहीं है। इसलिए किसी भी न्यूज़ पोर्टल के संपादक अथवा रिपोर्टर को पत्रकार ना माना जाए। सूचना विभागध्यक्षों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि पोर्टल के रिपोर्टर को कोई भी प्रेस पास अथवा प्रेस रिलीज सूचना विभाग से ना निर्गत किया जाए तथा कोई विभागध्यक्ष पोर्टल के रिपोर्टर को किसी भी प्रकार का विज्ञापन भी नहीं देंगे।

जब इस मैसेज की सच्चाई पता की गई तो ये पूरी तरह से फर्जी निकला। प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने ट्वीट के जरिये बताया कि ये पूरी तरह से झूठ है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर ये किसी के द्वारा भ्रामक खबर फैलाई जा रही है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने मीडिया के लिए ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। ये कोई विरोधी अफवाह फैलाकर उन्हें बदनाम करने का काम कर रहा है।

 

 

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की खबरें-” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें