जरवल विकास खण्ड के प्रमुख नूर हुसैन की मार्ग दुर्घटना में हुई मौत से रिक्त हुई सीट को भरने के लिये आज उप चुनाव हुए.
- इसमें 109 सदस्यों में 108 बी डी सी सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
- प्रमुख पद के हुए उप चुनाव में तीन प्रत्याशी मैदान में थे.
- जिसमे नूर हुसैन की पत्नी फ़रहीन उनके छोटे भाई मन्सूर हबीब और हरी राम सिंह के पुत्र मनीष सिंह।
- उपचुनाव के लिये हुई मतो की गणना में मनीष सिंह को 42 मन्सूर हबीब को 29 और फ़रहीन को एक मत हासिल हुआ.
- जब कि 36 वोट इनवैलिड, इस प्रकार मनीष सिंह 12 मतो से विजयी हुए।
बहराइच से संवाददाता मोहम्मद आमिर की रिपोर्ट
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”बहराइच न्यूज़ ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें