प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भाजपा के नेता व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के घर पर उत्तर प्रदेश के भाजपा सांसदों की क्लास लगायी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा ली गयी की परीक्षा:
- उत्तर प्रदेश का कोई भी सांसद पास नहीं हुआ।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने में उत्तर प्रदेश के सांसदों के सामने दो सवाल उठाए थे।
- उत्तर प्रदेश के सांसद एक सवाल का भी जवाब नहीं दे पाये।
- भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है।
- ऐसे वक़्त में राज्य से आने वाले उसके सांसद खुद तैयार नहीं हैं।
- उत्तर प्रदेश के सांसदों की यह बैठक केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के आवास पर हुई।
- प्रधानमंत्री ने इस बैठक की शुरुआत में कहा कि क्या बनारस के सांसद का बोलना जरूरी है।
- मोदी ने पूछा कि क्या आप को पता है कि 2014 सेपहले यूपी के कितने गांवों में बिजली नहीं थी?
- केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद कितने गांवों में बिजली पहुंच गई है?
लखनऊ में धूमधाम से मनाई गई चौ. चरण सिंह की 115वीं जयन्ती
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बारे में आंकड़ा मांगा तो एक भी सांसद जवाब नहीं दे पाया ।
- किसी सांसद से जवाब न मिलने पर पीएम ने दूसरा सवाल किया।
- नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जनता को सरकार की उपलब्धियों बताने के लिए मोदी एप लाया गया है।
- यह एप सांसदों के मोबाइल पर है या नहीं।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सवाल का जवाब एक भी सांसद जवाब नहीं दे पाया ।
- अंत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यह कहना पड़ा कि इस बारे में अब बाद में बात होगी।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वरा ली गयी बैठक के दौरान प्रदेश प्रभारी ओम माथुर भी मौजूद थे।
- उत्तर प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने सांसदों को अपने क्षेत्र में अधिक समय बिताने के लिए कहा।
- ओम माथुर सांसदों से कहा कि वे अपनी निधि का 25 प्रतिशत संगठन की सिफारिश पर खर्च करें।
- प्रधानमंत्री जी की इस बैठक में राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे।
- प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने सूबे में होने वाले पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी।
आगरा और मऊ में होंगे प्रधानमंत्री-
- ओम माथुर ने बताया कि प्रधानमंत्री अप्रैल में मऊ और आगरा का दौरा करेंगे।
- 14 अप्रैल को मऊ में अंबेडकर जयंती में होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री भाग लेंगे।
- इस दिन से पार्टी के कार्यक्रमों की शृंखला शुरू होगी।
- जिसका समापन 24 अप्रैल को आगरा में किया जयेगा।
- इस आयोजन में भी पीएम मोदी मौजूद रहेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें