आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ चुनावी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा पार्टी के जनाधार को मजबूत करने के लिए लगातार कई नेताओं की जोइनिंग सपा में कराई जा रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना संगठन में बड़ी सेंध लगाते हुए कई बड़े नेताओं को पार्टी में शामिल कराया है।
सपा ने लगाई भाजपा में सेंध :
2019 के लोकसभा चुनावों को लेकर सभी दल अपनी चुनावी तैयारियों में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। इसी कड़ी में नेताओं के दल बदल का दौर भी पूरे चरम पर है। एक बार फिर बड़ी संख्या भाजपा और शिवसेना के नेताओं ने इस्तीफ़ा देते हुए समाजवादी पार्टी का रुख किया है। यूपी के हमीरपुर, सुल्तानपुर, फर्रूखाबाद एवं बिजनौर के तमाम वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पीलीभीत के शिवसेना पदाधिकारी बड़ी तादाद में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं।
कई बड़े नेताओं ने ज्वाइन की सपा :
सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने उम्मीद जताई है कि इन साथियों के आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी। भाजपा छोड़कर हमीरपुर के अशोक कुमार गुप्ता, शिवम् गुप्ता, प्रेमचन्द गुप्ता, रामहेत गुप्ता, नारायण दास गुप्ता, रोहित गुप्ता, सतीश गुप्ता, अंकित गुप्ता, सुरेन्द्र गुप्ता, राम सिंह राजपूत, सुल्तान मंसूरी, फैज आलम मंसूरी, सत्यम रैकवार, रविन्द्र राजपूत, दशाराम गुप्ता, सुल्तानपुर के सुमित त्रिपाठी, फर्रूखाबाद के मनोज यादव, बिजनौर के संजय यादव समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। पीलीभीत के जिला प्रमुख शिव सेना दीपक वर्मा, युवा जिला प्रमुख नीरज श्रीवास्तव, जिला महामंत्री आयुष सक्सेना एवं नगर प्रमुख सामस अली ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”random”]