उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले में महंत दिग्विजय नाथ और महंत अवैध नाथ जी की पुण्यतिथि पर पहुंचे योगी आदित्यनाथ , कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री , कार्यक्रम समाप्त होने के बाद लोगों के बीच दिया उद्बोधन :-
उद्बोधन में बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ :-
- कार्यक्रम में आए राज्यपाल व सभी साधु-संतों और सभी को शुभकामनाएं।
- हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल को साधुवाद और आभार जो यहाँ आए ।
- गौ माता हमारी आस्था और आजीविका है।
- भारतीय नस्ल की गौ वंश विदेशी गौवंशीय नस्ल से अच्छी हैं ।
- किसान के चेहरे पर खुशी लाने के लिए गौ माता एक आधार बन सकती है
- व्याख्यान सुनने के लिए जीवन मे आत्मसार करने के लिए महत दिग्विजय नाथ और महंथ अवैध नाथ जी पुण्यतिथि पर हर साल कार्यक्रम होता है।
- भारतीय नस्ल की गौवंश का अलग महत्व है, उसका दूध, गोबर, गौमूत्र सबका अलग महत्व है।
- सरकार आने के बाद अवैध बूचड़खाने बन्द कराए, दूसरे चरण में हर जिले में गौशाला बनाएंगे।
- UP की आबादी 23 करोड है, गौवंश की आबादी साढ़े 4 करोड़ है।
- इस पुण्यतिथि व्यख्यान समारोह में आये सभी लोगों का आभार।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें