उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में आज औद्योगिक केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. जहाँ मंत्री गिरिराज सिंह ने मांट इलाके में ओएनजीसी द्वारा शुरू किये गए फलदार वृक्ष और सोलर लाइट का शिलान्यास किया. उनके साथ कार्यक्रम में हेमा मालिनी भी मौजूद रही. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर ज़ोरदार हमला बोला. साथ ही हिंदू मुस्लिमों पर भी विवादास्पद बयान दिया.
राहुल गाँधी ने पहना शिव भक्त का चोला:
- औद्योगिक केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जो राहुल कभी हिंदुओं को तोड़ने का काम करते थे, आज वही राहुल खुद को शिव भक्त बता रहे है.
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=ALhb0ASjgFA&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/10/Union-minister-Giriraj-Singh-controversial-statement-on-Rahul-Gandhi.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
- राहुल अमरनाथ यात्रा के साथ शिव मंदिरों पर जाकर खुद को हिंदुओं का हितैषी बता रहे है मगर कोई भेड़िया अगर शेर की खाल ओढ़ ले तो वह शेर नही बन जाएगा.
- भेड़िया भेड़िया ही रहेगा वो तो सिर्फ शेर की खाल मे छुपा भेड़िया है.
इलाहाबाद में शिवभक्त कहने पर रफू चक्कर हो गये राहुल:
- उन्होंने क़हा कि जब इलाहाबाद मे उनको कांग्रेस के लोगो ने शिव भक्त राहुल कहकर नारे लगाए की ‘शिव भक्त राहुल गांधी जिंदाबाद’ तो राहुल उनसे गुस्सा हो गए और वहां से तुरंत हेलीकॉप्टर मे बैठकर रफू चक्कर हो गये.
- कांग्रेस ने हमेशा ही चुनावों मे जाति के नाम पर चुनाव लड़ा है लेकिन वो कामयाब नही हुए.
मुस्लिम बढ़ाते हैं जनसंख्या:
- वही मंत्री गिरिराज सिंह ने बढ़ती जन संख्या को लेकर मुस्लिमों पर भी बयानबाजी की.
- उन्होंने क़हा कि कोई हिन्दू भाई दो बच्चों से ज्यादा नहीं करता.
- मगर एक समाज ऐसा है जिसने कसम खाई है कि जब तक एक हाथ में, एक पेट में और एक आगे, एक पीछे, चारों तरफ गोला बनाकर नहीं चलते तब तक उनको सुकून नही मिलता.
विवेक तिवारी हत्याकांड पर दिया बयान:
- जिस दिन हिंदुओं का खून खौलेगा उस दिन काशी, अयोध्या और अयोध्या तीनों का तीनों हम लेंगे.
- वहीं विवेक तिवारी हत्या कांड पर क़हा कि योगी जी ने पूरे मामले का दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया और उन्होने जो किया है उससे विवेक की पत्नी पूरी तरह संतुष्ट है. उस पर कुछ भी कहना राजनीति होगी.