आज देश के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 150वीं जयंती है. इस मौके पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राज्यपाल राम नाइक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैसरबाग स्थित गांधी आश्रम पहुंचे। यहां पहले राज्यपाल ने गाँधी जी का चरखा चलाया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने चरखा चलाया। वहीं राज्यपाल और सीएम ने गाँधी जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
मुख्यमंत्री का बयान:
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित गांधी आश्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहुँच कर महात्मा गांधी को उनके 150वीं जयंती के अवसर पर याद किया.
  • इस दौरान उन्होंने एलान किया कि गांधी जी ने जो भी प्रेरणा प्रदान की है उससे संबंधित अनेकों कार्यक्रम संपन्न होंगे.
  • सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर इसके लिए महामहिम राष्ट्रपति की अध्यक्षता में योजना बनाई गई है.
  • एक कार्यकारिणी कमेटी है जो प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर बनी हुई है।

  • पूरे देश में सालों तक अनेक कार्यक्रम होने है।
  • वहीं प्रदेश स्तर पर भी गांधी जयंती को लेकर कमेटी बनाई गई है.
  • जो मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बनी है।
  • पूरे 2 वर्ष तक होने वाले अनेकों कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है।
  • आज 150वीं जयंती के अवसर पर बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया है।
  • उनके मूल्य और आदर्शों से समाज प्रेरित हो सके इस दृष्टि से उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हम लोग यहां पर एकत्रित हुए हैं।

गवर्नर राम नायक का बयान:

वहीं कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि आज सारे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती मनाई जा रही है।

  • जैसा कि मुख्यमंत्री जी ने बताया केंद्र के स्तर पर राष्ट्रपति उसके अध्यक्ष हैं.
  • वहीं उत्तर प्रदेश के स्तर पर मैं उनका अध्यक्ष हूं।
  • जो सारा कार्य होना है, उसके कार्य अध्यक्ष के तौर पर मुख्यमंत्री योजना बना रहे हैं.
  • यह अभियान 2 साल तक चलने वाला है।
  • मैं मानता हूं गांधी जी ने जिस बात को लेकर स्वतंत्रता के लिए लड़ाई कर संघर्ष किया है। उसके तत्व है।
  • उसको लेकर आने वाली लड़ाई के लिए आज की स्थिति के अनुरूप संकल्प लिया है।
  • संयोग है आज इसी दिन पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है.
  • 15 दिन के पहले ही उनके गांव गए थे जहां वो रहते थे.
  • 10 बाई 10 का एक कमरा जिस पर वह लोगों से मिलते थे।
  • वह एक सादगी की प्रतिमूर्ति हैं
  • जब देश के संघर्ष का सवाल आया लाल बहादुर शास्त्री जी के नेतृत्व में जवानों संघर्ष किया.
  • पाकिस्तान को हराया था और विजय प्राप्त की.
  • आज उनको भी हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
  • महात्मा जी और लाल बहादुर शास्त्री जी ने देश के लिए जिस प्रकार की भूमिका दिखाई थी उसी भूमिका को लेकर हमें आगे जाना है।
  • ऐसा हम संकल्प लेते हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें