उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में पंचायती राज विभाग की तरफ से भले ही सैंकड़ों की संख्या में सफाई कर्मचारी तैनात हैं मगर ये सफाई कर्मी सफाई करने की बजाय अधिकारियों के आगे पीछे चापलूसी करने में व्यस्त रहते हैं. साथ ही प्रधानों की चाकरी करके अपना काम न करके मौज किया करते हैं. जिसके चलते विद्यालय में तैनात एक अध्यापक को खुद विद्यालय के शौचालय को साफ करना पड़ा. गुरु जी का शौचालय साफ करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा है।
सफाई कर्मियों की लापरवाही से गंदगी का रहता अंबार
ऊंचाहार क्षेत्र में एक वीडियो के वायरल होने के बाद से सफाई कर्मियों की कार्यशैली का अंदाजा लगाया जा सकता है, अधिकांश गांवों में सफाई कर्मियों की मनमानी से गंदगी का अंबार लगा रहता है।
प्रधानाचार्य द्वारा शौचालय की सफाई करने का वीडियो देख लोग गांवो में तैनात सफाई कर्मियों की कार्यशैली पर उंगली उठा रहे है।
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=E-oTlDFdsE8″ poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/10/teacher-cleaned-school-toilets-leave-teaching-students.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
ऊँचाहार विकास क्षेत्र स्थित है स्कूल
दरअसल ऊंचाहार के सवैया राजे गांव में संचालित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात पुतुन का एक वीडियो आज कल लोगो की जुबान पर चर्चा का केंद्र बना है।
इस वीडियो में पुतुन अपने विद्यालय में बने गंदे शौचालय को साफ कर रहे हैं.
इस वीडियो के वायरल होते ही लोगो मे ये चर्चा शुरू हो गई कि गांवों में तैनात सफाई कर्मी अधिकारियों की चाकरी कर रहे है और एक अध्यापक सफाई कर्मी का काम कर रहा है।
फिलहाल इस वीडियो ने गांवो में तैनात सफाई कर्मियों के काम पर प्रश्न खड़ा कर दिया है।
साथ ही ये चर्चा भी शुरू हो गई है कि जब इनको काम ही नहीं करना तो सरकार करोड़ो रूपये इनके वेतन पर क्यों खर्च कर रही है।
पीएम, सीएम से मिली प्रेरणा: गुरु जी
जब गुरु जी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो वीडियो में सफाई करते नजर आये रहे शिक्षक से बात की गयी. मीडिया में वीडियो आने के बाद उन्होंने बताया कि सफाई कर्मी को बुलाने पर वह नहीं आता और कहता है, जो करना है कर लो.
सफाई कर्मियों की इस दबंगई से परेशान शिक्षक ने कोई भी पत्राचार व शिकायत करने के बजाय शिक्षण कार्य छोड़कर शौचालय की सफाई शुरू कर दी.
साथ ही इस बारे में कहा कि जब देश के पीएम व सीएम झाड़ू लेकर सफाई कर सकते हैं तो मैं भी कर सकता हूँ।