उत्तर प्रदेश के कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में फॉग्सी द्वारा आयोजित महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम में महिला एवं परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने शिरकत की। इस दौरान मंत्री रीता बहुगुणा जोशी में कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के प्रति सख्त है।
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के कार्यक्रम में हुई शामिल:
एंटी रोमियो के गठन के बाद महिला संबंधित अपराधों खासकर छेड़छाड़ वाली घटनाओं में काफी कमी देखने को मिली है। उन्होंने कहा, पुलिस में महिलाओं की संख्या काफी कम है।
योगी सरकार पुलिस में महिलाओं की संख्या को बढ़ाएगी। पुलिस में महिलाओं की संख्या 20 फीसदी की जाएगी।
अखिलेश यादव कर रहे हैं राजनीति:
एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं के शीरोज कैफे के मामले में सवाल पूछने पर जवाब दिया कि अखिलेश यादव इस मामले में राजनीति कर रहे हैं।
इन महिलाओं को जिन शर्तों पर कैफे संचालित करने की मंजूरी दी गई थी, उन्हें उन्होंने पूरा नहीं किया।
सरकार शीरोज कैफे बन्द करने नहीं जा रही।
मंत्री ने कहा, इन महिलाओं के स्किल डेवलपमेंट की लिए कोई काम नहीं किया गया। कैफे में इन्हें वेटर बनाकर रखा गया। हमारी सरकार उनका स्किल डेवलपमेंट कर इन्हें और बेहतर रोजगार मुहैया कराएगी।
कार्यक्रम में शामिल हुई अभिनेत्री शबाना आज़मी:
बताते चले की मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मशहूर फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी भी मौजूद रहीं।
इस दौरान बेहतर काम कर समाज में योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।
साथ ही देश में महिलाओं की स्थिति पहले से बेहतर होने की बात कही गई।
महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर हुई चर्चा:
इस मौके पर अभिनेत्री ने महिलाओं को स्वावलम्बी बनाये जाने की वकालत करते हुए पुरुषों के समान बराबरी का दर्जा दिये जाने पर बल दिया।
कहा, बेटियों के प्रति समाज को सोच बदलने की जरूर है।
इसका उदाहरण उन्होंने बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का देते हुए समझाया।
अभिनेत्री ने कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए डॉक्टरों को अपनी भूमिका व जिम्मेदारी समझते हुए आगे आने की बात कही.
इस मौके पर पर मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी, एडीजे विनोद कुमार सिंह, फाग्सी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जयदीप मेहरोत्रा, डॉ. मंदाकिनी मेघ, पीएसआई के एस0 शंकर नारायण, डीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉ. साधना सिंह, डॉ. रचना दुबे आदि उपस्थित रहीं।