विवेक तिवारी हत्याकांड के बाद लखनऊ पुलिस के आरक्षियों का रिफ्रेशर कोर्स शुरू हुआ ।
डीजीपी ओपी सिंह ने रिफ्रेशर कोर्स का उद्घाटन किया ।
पुलिस लाइन में शुरू हुआ 12 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स ।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]After Apple Executive’s Death, “Refresher” Course For UP Police Personnel[/penci_blockquote]
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया :
पुलिस की कार्यशैली मीडिया देखता है ।
पुलिस क्या कर रही है इसमें पारदर्शिता होनी चाहिए ।
वर्दी पहनने की क्या तमन्ना और अहमियत होती है ये मुझे नौकरी की शुरुआत में ही एहसास हो गया था ।
पुलिस में लोग कड़ी मेहनत से काम करते हैं ।
हमें सीखना होगा कि कैसे हम कम गल्तियां करें ।
गल्तियों से हमें सीखना होगा ।
हमारे बीच ऐसे बहुत से लोग जो अनाम हीरो हैं ।
हम विक्टिम से कैसे व्यवहार करें ये बहुत अहम है ।
गाड़ी चेकिंग के दौरान व्यवहार कैसा हो ये समझना जरूरी ।
हमारे पास ट्रेनिंग संसाधनों की कमी है ।
डेढ़ लाख की संख्या में है यूपी पुलिस बल ।
विक्टिम का विश्वास हासिल करना सबसे बड़ी चीज ।
हमारे सिपाहियों कर्मचारियों में ये ताक़त है, बस ज़रूरत है इसे हासिल करने की ।
ऐसा काम करें कि मीडिया हमारी तारीफ करे ।
रिफ्रेशर कोर्स को सभी आरक्षी गंभीरता से लें ।
कई महिलाओं को घर से ही न्याय नहीं मिल पाता ।
अगर वो हिम्मत करके थाने आती तो उसे न्याय मिलना चाहिए नहीं तो फिर वो कहाँ जाएगी ।
हर सिपाही को सोचना है कि पुलिस को कैसे आगे बढ़ाएं ।
पुलिस की विश्वसनीयता को बढ़ाना है ।
12 दिनों के इस रिफ्रेशर कोर्स का असर 12 साल तक रहना चाहिए ।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]There will be special emphasis on training constable batches of 2015 and 2016, when the previous Akhilesh Yadav-led Samajwadi Party government carried out mass recruitments.[/penci_blockquote]
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]