- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आईजी एटीएस असीम अरुण कर रहे प्रेस वार्ता.
- पत्रकारों को बताया कि हाल ही में एक जवान की हुई गिरफ्तारी.
- फेसबुक के जरिये खुफियां तरीके से कराई जा रही थी जानकारी मुहैया.
- इसी मामले की जांच के तहत नागपुर में एक युवक को किया गया गिरफ्तार।
- साथ ही उसका लैपटॉप और मोबाइल किया बरामद.
- गिरफ्तार युवक का नाम है निशांत अग्रवाल.
- पेशे से इंजीनयर है युवक।
- जांच में मिले पाकिस्तान से फेसबुक पर चैट के एविडेंस.
- इसके कार्यालय और घर से भी तलाशी में कई चीज़े हुई बरामद.
- ट्रैजिड रिमांड के लिए कल कोर्ट में पेश करेंगे।
- ये रहने वाला यूपी का है।
- इसके लैपटॉप, मोबाइल, फेसबुक की जांच आगे भी की जा रही है।
- नागपुर से हुई है अरेस्टिंग।
- गोपनीय अभिलेखों को युवक ने अपने कब्जे में लिया.
- जो पूरी तरह से गलत है।
- इसको ये सब कैसे मिले, इसकी जांच की जा रही है।
- डॉक्युमेंट कैसे पहुँचे और कितने पहुंचे, इसकी जांच की जा रही है।
- अभी तक समझ में आ रहा है कि ये हनीट्रैप था ।
- दो महिला की फेक आईडी के जरिये इसे एक जॉब के लिए ऑफर आया था।
- दो साल से ऊपर की डिटेल मिली है।
- ये अभी कहना गलत की किसके संपर्क में था।
- 1 गिरफ्तारी की गई है.
- इसके अलावा दो लोगो से पूछताछ की जा रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें