[nextpage title=”Indian Kid came Pakistan mistakenly” ]
भारत से बॉर्डर पार कर पाकिस्तान जाने वालों के साथ वहाँ की सेना द्वारा किस तरह का सलूक किया जाता है, यह किसी से छिपा नहीं है। हालांकि पिछले कुछ सालों में ऐसे भी कई मौके आये जब गलती से बॉर्डर पार करने वालों के साथ दोनों ही पड़ोसी देशों की तरफ से दरियादिली बरती गई और उन्हें वापस अपने देश भेज दिया गया। बरेली के सज्जनपुर के रहने वाले रजत कुमार के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब वह 2010 में गलती से पाकिस्तान पहुँच गया था। समझौता एक्सप्रेस से पाकिस्तान पहुंचे इस बच्चे को पाकिस्तानी सेना ने वापस भारतीय सेना को सौंप दिया था।
अगले पेज पर देखिये वीडियो….
[/nextpage]
[nextpage title=”Indian Kid came Pakistan mistakenly !!” ]
भीख मांगने के लिए समझौता एक्सप्रेस पर चढ़ा रजत गलती से पाकिस्तान पहुँच गया। वैसे तो बॉर्डर पार कर पाकिस्तान पहुंचे लोगों के हमेशा से ही बेहद भयावह सलूक किया जाता रहा, लेकिन पाकिस्तानी सेना ने इस मासूम बच्चे को भारत-पाक के बीच सालों से चली आ रही जंग का हिस्सा नहीं बनने दिया और रहम दिखाते हुए उसे वापस घर भेज दिया।
[/nextpage]