लोकसभा चुनाव आने के पहले नेताओं का पार्टी से इस्तीफ़ा देकर नया दल बनाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसमें सबसे बड़ा नाम वर्तमान में शिवपाल सिंह यादव का है जिन्होंने सपा से अलग होकर समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाया है और यूपी की सभी 80 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इसी क्रम में अखिलेश यादव के करीबी और पूर्वांचल के एक बड़े बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया ने भी नयी पार्टी बनाने की ठान ली है जिसके रजिस्ट्रेशन को लेकर बड़ी खबर मिल रही है।
राजा भैया बना सकते हैं नयी पार्टी :
यूपी के कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने जा रहे हैं। चर्चाएँ हैं कि 30 नवंबर को अपने राजनीतिक जीवन के 25 साल पूरे होने पर वे लखनऊ में इसका आधिकारिक ऐलान कर सकते हैं। राजा भैया पहली बार साल 1993 में निर्दलीय विधायक बने थे। इसके बाद से ही उनके किसी न किसी पार्टी में शामिल होने को लेकर चर्चाएँ होती रही लेकिन उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाए रखने के लिए कोई पार्टी ज्वाइन नहीं की लेकिन इसके बाद भी वे कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह, रामप्रकाश गुप्ता, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं।
हो चुका है रजिस्ट्रेशन :
पूर्व मंत्री एवं कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया के नया राजनीतिक दल बनाने के लिए लगाई जा रही अटकलें सच साबित होती नजर आ रही है। सूत्रों के अनुसार, नए राजनैतिक दल के लिए चुनाव आयोग में आवेदन कर दिया गया है। साथ ही खबरें हैं कि नवरात्रि के दौरान ही नए राजनीतिक दल के नाम की घोषणा हो सकती है। राजा भइया के राईट हैण्ड कहे जाने वाले केएन ओझा नई पार्टी के लिये चुनाव आयोग में होने वाले दस्तावेजी काम को संभाल रहे हैं। इन दिनों वे दिल्ली में हैं जिससे इन खबरों को और हवा मिल रही है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]