राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र के नरही स्थित प्राथमिक विद्यालय में कारतूस मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। विद्यालय में कारतूस मिलने से पुलिस महकमें के हाथपांव फूल गए। इसकी सूचना अध्यापकों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची और कारतूस कब्जे में लिए। पुलिस ने पूरे मामले की तफ्तीश की तो कारतूस जिंदा नहीं बल्कि डमी निकले। हालांकि विद्यालय में कारतूस मिलने से अध्यापकों और छात्रों के भीतर दहशत का माहौल बना रहा। इस संबंध में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि नरही स्थित प्राथमिक विद्यालय में जिंदा कारतूस नहीं बल्कि डमी कारतूस व खोखा मिले हैं।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]स्टोर रूम में सफाई के दौरान बक्सों में रखे मिले कारतूस और राइफल[/penci_blockquote]
नरही के प्राथमिक विद्यालय में उस समय दहशत फैल गई जब स्कूल के स्टोर रूम में सफाई के दौरान वहां रखे बक्सों में सैकड़ों की संख्या में कारतूस और राइफल मिली। इसके अलावा राइफल साफ करने वाला यंत्र ‘चिंदी’ भी बरामद हुआ। इसकी सूचना तत्काल खंड शिक्षा अधिकारी अनीता ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी सामान कब्जे में लेकर जांच में जुटी हुई थी। खंड शिक्षा अधिकारी अनीता को इस बाबत कोई जानकारी नहीं होने पर पुलिस बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अमरकांत को भी मौके पर बुलाकर जानकारी जुटा रही थी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटे थे। अभी तक यह नहीं पता चल सका कारतूस लाने वाला कौन है। बीएसए ने बताया कि ये स्टोर रूम लगभग 40 साल से बंद था।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]