- उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में आज किसानों करेंगे प्रशासन के खिलाफ कुंभकर्ण यज्ञ
- भगवान के बाद धरती पर दो ही भगवान माने जाते है एक डॉक्टर और एक अन्नदाता (किसान).
- लेकिन जब अन्नदाता ही परेशान हो जाए तो आम इंसान क्या करे.
- किसान नेता गौरी शंकर विदुआ ने बताया कि जिले के कचहरी चौराहा स्थित गाँधी उत्थान में करेंगे यज्ञ.
- प्रशासन को जगाने के लिए कुंभकर्ण निद्रा तोड़ो यज्ञ.
- झाँसी जिले के सैकड़ो किसान मिलकर करेंगे यज्ञ.
- गौरतलब है कि किसान 6 दिन से बैठे है अनशन पर.
- अनशन के लगभग 6वें दिन बीतने के बाद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी किसानों की समस्याओं के निदान के लिए नही आया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें