समाजवादी पार्टी के बागी नेता शिवपाल सिंह यादव की राह पर चलते हुए बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया भी अपनी नयी पार्टी बनाने जा रहे हैं जिसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। राजा भैया की तरफ से चुनाव आयोग में नयी पार्टी के लिए आवेदन किया जा चुका है। नई पार्टी बनाने के बाद अन्य दलों के कई नेता उनके साथ आयेंगे जिसे लेकर चर्चाएँ होना शुरू हो गयी हैं। आगामी 30 नवंबर को राजधानी लखनऊ में राजा भैया के लिए रजत जयंती समारोह आयोजित किया गया है जिसमें वे अपनी नयी पार्टी की घोषणा करेंगे।
समारोह की हो रही तैयारी :
प्रतापगढ़ की बाबागंज विधानसभा से निर्दलीय विधायक विनोद सरोज ने लखनऊ के काल्र्टन होटल में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि राजा भैया ने 1993 में अपने राजनीतिक जीवन शुरू किया था। वह सबसे पहले प्रतापगढ़ के कुंडा से चनुाव जीत कर आए थे। उस वक्त वह निर्दलीय उम्मीदवार की तरह चुनाव जीते थे। अब उनकी राजनीति के 25 साल इस वर्ष पूरे हो गए हैं। इसके लिए एक समिति का गठन किया गया है और यह समिति रजत जयंती समारोह मनाने जा रही है।
कई बड़े नेता रहेंगे मौजूद :
बाबागंज से निर्दलीय विधायक विनोद सरोज का राजा भैया के साथ जाना तय है। इनके साथ ही कौशांबी से सपा के पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार अब राजा भैया के साथ जा सकते हैं। प्रतापगढ़ जिले का बड़ा इलाका कौशांबी संसदीय में आता है जहाँ पर भैया का काफी वर्चस्व है। प्रतापगढ़ से पूर्व सपा सांसद और मौजूदा विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह का राजा भैया के साथ रहना तय है। अक्षय की जीत में राजा की काफी अहम भूमिका रहती है और वो उनके सबसे करीबी माने जाते हैं।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]