उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शुक्रवार को आठवीं वाहिनी पीएसी का 55 वां स्थापना दिवस सेना नायक युवा आईपीएस अजय कुमार की अगुवाई में धूमधाम से मनाया गया।
भव्य मेले का आयोजन:
अपने अभूतपूर्व योगदान से वाहिनी को विशिष्ट पहचान दिलाने वाले सेनानायक अजय कुमार ने सुबह में स्थापना दिवस समारोह का विधिवत शुभारंभ किया।
शाम को सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरेली रेंज के आईजी डीके ठाकुर और विशिष्ट अतिथि एसएसपी बरेली जनपद मुनिराज गोबू रहे।
वाहिनी के स्थापना दिवस की बधाई देने के साथ ही आईजी व एसएसपी ने स्थापना दिवस के मौके पर सफल आयोजन के लिए सेनानायक अजय कुमार की व्यवस्थाओं की सराहना की।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम:
स्थापना दिवस के अवसर पर वाहिनी में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम के अंत में आईजी बरेली रेंज ठीके ठाकुर व एसएसपी बरेली जनपद मुनिराज गोबू ने फिरोजाबाद जनपद के कप्तान रह चुके आठवीं पीएसी वाहिनी के कमांडेंट अजय कुमार तथा वाहिनी के दूसरे अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ भोजन ग्रहण किया।
स्थापना दिवस समारोह में उप सेनानायक आईपीएस अशोक कुमार वर्मा तथा सहायक सेनानायक इन्दु प्रभा सिंह मौजूद रहीं।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर सेनानायक अजय कुमार, उपसेनानायक अशोक कुमार वर्मा तथा सहायक सेनानायक इंदु प्रभा सिंह ने प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया।