उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला में मेला के दौरान आयी लव पाकिस्तान लिखे गुब्बारे की उड़ती हुई फोटो वायरल होने से हड़कंप मच गया। गुब्बारे की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने गुब्बारे वाले की तलाश की। बड़ी मुश्किल के बाद पुलिस गुब्बारे वाले को पकड़ कर थाने ले गई। इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक से खुफिया विभाग की टीम पूछताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस को इस मामले में जल्द ही सुराग मिलने की उम्मीद है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, मामला कोसीकलां थाना क्षेत्र का है। यहां शनिवार की रात घंटाघर चौराहे पर भरत मिलाप मेला लगा था। मेले में एक युवक ‘आई लव पाकिस्तान’ लिखे गुब्बारों की बिक्री कर रहा था। किसी ने ये गुब्बारे उड़ा दिए। वहां मौजूद लोगों में किसी ने गुब्बारे की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इन गुब्बारों पर पाक झंडे जैसा चांद का चिन्ह बना हुआ था। फोटो सोशल मीडिया पर वॉयरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। पुलिस हरकत में आई और गुब्बारे बेचने वाले युवक को पकड़ कर थाने ले आई। चर्चा है कि पुलिस द्वारा पकड़े युवक के अन्य साथी भी थे, जो कि युवक के पकड़े जाने के बाद गुब्बारों को छिपाकर नगर की सीमा से दूर चले गए। पुलिस इनकी जानकारी जुटा रही है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]