आगामी लोक सभा चुनावों को देखते हुए बसपा ने अपनी सक्रियता बढ़ानी शुरू कर दी है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में बसपा सेक्टर व बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की मुख्य अतिथि बसपा प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा ने समीक्षा की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया। बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने जिला स्तर होने वाले कार्यों की समीक्षा की है। बसपा के कार्यकर्ता गांवों में जाकर सामाजिक भाई चारा का काम करें। साथ ही मीडिया से बातचीत में उन्होंने भाजपा सहित शिवपाल यादव को बंगला दिए जाने पर जमकर हमला किया।

भाजपा की गोद में हैं शिवपाल यादव :

हमीरपुर में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा ने एक गेस्ट हाउस में परत्यु के सेक्टर व बूथ कमेटी के नेताओं संग चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। इस बीच उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा ने बसपा प्रमुख मायावती के बंगले को शिवपाल को आवंटित कर दिया है, इससे लगता है कि शिवपाल भाजपा की गोद में बैठे हैं। बसपा के सम्मेलन में कई नए सदस्यों ने पार्टी की सदस्यता ली। वहीँ एक होर्डिंग में संभावित प्रत्याशी की ओर से पार्टी प्रत्याशी घोषित कर देने पर आपत्ति दर्ज कराई गई।

बैलेट पेपर से होने चाहिए चुनाव :

बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ईवीएम में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है। बसपा के लोगों का प्रयास है कि बैलेट पेपर से चुनाव होने चाहिए जिससे किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके। उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी भाजपा की सरकारें हैं, कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। जानबूझ कर दलित समाज के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। इस मौके पर हजारों बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे थे। विशिष्ट अतिथि में गयाचरन दिनकर, सतीशचंद्र जाटव, लालाराम अहिरवार, भूपेंद्र आर्य, बलदेव वर्मा, शिवदयाल रत्नाकर, बांदा के दिलीप कुमार सिंह, आदि मौजूद रहे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें