उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब देर रात नौटंकी देख रहे युवक को गांव के ही तीन युवकों ने आपस में हुई कहासुनी के बीच गोली मार दी. जिससे युवक की मौत हो गई. वहीं नाराज़ ग्रामीणों ने हत्यारों की मोटर साइकिल को आग के हवाले कर दिया. मामला बढ़ता देख मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंची, तब जाकर मामला शांत हो सका।
नौटंकी देखने के दौरान बैठने को लेकर हुआ विवाद:
ग्रामीणों के मुताबिक डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर धरांवा गांव में मृतक के भतीजे का मुंडन संस्कार था.
सब कार्यक्रम निपटने के बाद रात में नौटंकी का कार्यक्रम चल रहा था, तभी बैठने को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते हत्यारों ने वासुदेव को गोली मार दी.
गंभीर हालत में मृतक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत की सूचना से नाराज़ ग्रामीणों ने तीनों हत्यारों की बाइक को आग के हवाले कर दिया.
वहीं आक्रोश व्यक्त करते हुए तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों को तलाश में जुटी:
मामला गंभीर होने पर पुलिस को सूचित किया गया. जिसके बाद काफी पुलिस बल के साथ पुलिस मौके पर पहुँच गयी.
जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को जल्द से जल्द हत्यारोपियों की गिरफ्तारी करने का भरोसा दिलवा कर मामला शांत करवाया.
वहीं इस मामले में सीओ डलमऊ विनीत सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।