उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में वीएलई सोसाइटी की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में सीएससी द्वारा संचालित सेवाओं के बारे में जानकारी दी गयी. 

जन सेवा केंद्र की सेवाओं की दी गयी जानकारी:

जौनपुर में बीते दिन सीएससी ई – गवर्नेंस सर्विस लिमिटेड के द्वारा सीएससी वीएलई सोसाइटी की कार्यशाला और बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।

जिसमे सीएससी द्वारा संचालित सभी सेवाओं व आयुष्मान भारत, बिजली बिल सहित सभी सेवाओं के भुगतान, प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान के विषयों में बताया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिद्धार्थ सिंह, सहायक प्रबंधक एवं आई बाल कम्पनी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

आई बाल कंपनी के सहायक प्रबंधक रहे मुख्य अतिथि:

इस दौरान कार्यक्रम में सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि वीएलई सोसाइटी के माध्यम से आईबाल, सैमसंग, पतंजलि, इफको कंपनियों के सभी उत्पाद को उचित दर पर प्राप्त कर सकते है।

वहीं जिला प्रबंधक अरविंद मौर्य व विजय गुलशन पांडे ने संयुक्त रूप से आयुष्मान भारत के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सीएससी के द्वारा आयुष्मान भारत योजना का गोल्डन कार्ड व सिल्वर कार्ड बनाया जाएगा।

जिसका सरकार द्वारा शुल्क 30 रुपये निर्धारित होगा। जिला समन्वयक हर्ष नारायण सिंह ने प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान के विषय मे विस्तार पूर्वक बताया।

कार्यक्रम में सीएससी, वीएलई सोसाइटी के जिलाध्यक्ष व पदाधिकारियों सहित जिले के हर कोने कोने से आये हुए लगभग 250 सी0एस0सी0 व वी0एल0ई0 उपस्थित रहे।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें