लोक सभा चुनावों के नजदीक आने के साथ ही समाजवादी पार्टी एक्शन मोड में आ गयी है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ में पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे और मीडिया वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सीबीआई में चल रहे विवाद से लेकर कई अन्य मुद्दों पर बीजेपी को घेरा। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने सपा के बागी शिवपाल सिंह यादव को अभी तक पार्टी से निलंबित न करने का कारण भी बताया।
अखिलेश ने की प्रेस कांफ्रेस :
मीडिया से बातचीत में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जो चुनाव जीते है, मैं सभी छात्र संघ के पदाधिकारियों को बधाई देता हूँ। इलाहाबाद विवि और उसके मायने बहुत बड़े है। पहले भी आपने जिताया, उसके पहले भी सपा के समर्थन में छात्र चुनाव जीते थे। भाजपा के लोग इतने हताश थे कि जहां बच्चे रहते हैं उनके हॉस्टल और कमरे में आग लगा दी गयी। गोरखपुर में तो चुनाव होने ही नही दिया गया। भाजपा का असली चेहरा दिखाई देने लगा है। जो वादे किए गए, वो पूरी तरह खोखले साबित हुए।
उन्होंने कहा कि समाजवादी सिद्धांत ही प्रदेश और समाज को आगे ले जाने का काम करेगा। किसानों को विष दे दिया किसानो को बता रहे हैं, soil हेल्थ कार्ड बनाए हैं। बीजेपी के साथी जानते नहीं हैं कि जमीन सोना उगल रही है या नहीं लेकिन किसान सो नहीं पा रहा है। अपनी फसल बचाने के लिए न जाने कितने किसानों ने खेती छोड़कर मजदूरी करने लगे। रुपया गिरता चला जा रहा है, डीजल पेट्रोल की कीमत बढ़ती जा रही है। नोटबन्दी हो जाएगी तो खुशहाली आ जाएगी कहा गया लेकिन बैंक घाटे में चली गई।
भाजपा पर बोला हमला :
अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा कि बैंको से पैसा लिए लोग लेकिन दिया नहीं। केवल 2 हजार लोग बैंको का पैसा वापस कर दें तो खुशहाली आ जाएगी। आज सरकार के तोते उड़ गए हैं। सीएम ने कहा था कि हनुमान चालीसा पढ़ दो तो बन्दर भाग जाएंगे लेकिन अगर हनुमान चालीसा पढ़ी तो बन्दर आपके पास आ जाएंगे। देश की एक एक संस्थाओं पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट में फैसला आना है, सरकारों ने सीबीआई का गलत इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी को संस्थाओं से खिलवाड़ नहीं करनी चाहिए। हम सीबीआई में फंस जाते तो किसे मुंह दिखाते नहीं तो सीबीआई से डराया गया। कहा गया नदी के किनारे गये तो सीबीआई हो जाएगी। एक्सप्रेस वे पर साईकिल चलाई तो सीबीआई आ जाएगी।
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=0AGEBJh_jz8″ poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/10/akhilesh-yadav-statement.jpg” controls=”true” autoplay=”false” loop=”false” muted=”false” ytcontrol=”false”][/hvp-video]
शिवपाल की सदस्यता रद्द करने पर बोले अखिलेश :
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा के बागी शिवपाल सिंह यादव की सदस्यता अब तक न रद्द करने के सवाल पर कहा कि समाजवादी पार्टी ऐसा कोई काम नहीं करेगी जिससे अन्याय दिखाई दे। उन्होंने कहा कि MPऔर छत्तीसगढ़ में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से गठबंधन है और साथ ही बसपा से बात चल रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार बने तो मेरठ, इलाहाबाद में आएपीएल हो, इसके लिए काम करेंगे। सपा-बसपा गठबंधन पर उन्होंने कहा कि जब आप उम्मीद नहीं करेंगे तब ये गठबंधन हो जाएगा।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]