सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर अभी राजनीति थमने का नाम नही ले रही है. सर्जिकल स्ट्राइक UPA के शासनकाल में हुई थी या नही ये भी इस बहस का मुद्दा बना हुआ है. साथ ही वर्तमान सरकार द्वारा दावा किया जाता रहा है कि ये अपने आप में पहली सर्जिकल स्ट्राइक थी. इस सर्जिकल स्ट्राइक का दायरा, अवधि और टीम दोनों बड़ी थी.
अब सरकार की तरफ से एक पैनल को सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में बताया गया है. इसमें कहा गया है कि सेना ने पहले भी सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था. लेकिन इसबार रणनीति के तहत इसका खुलासा सरकार ने किया था.
पहले भी हुई सर्जिकल स्ट्राइक:
- विदेश सचिव एस जयशंकर ने बताया कि पहले भी सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किया है.
- उन्होंने कहा कि आतंकवाद विरोधी पहले भी चलाये गए हैं.
- खास जगहों पर आतंकियों को निशाना बनाया जाता रहा है.
- LOC पर की ताजा घटना का खुलासा एक रणनीति का हिस्सा है.
- इस बयान के बाद फिर से राजनीति तेज होने के आसार हैं.
- हाल में ही रक्षा मंत्री ने मनमोहन सरकार के कार्यकाल में सर्जिकल स्ट्राइक की घटना को ख़ारिज किया था.
- रक्षा मंत्री के मुताबिक अभी की सर्जिकल स्ट्राइक ही LOC पार बड़ा अभियान थी.
और भी पढ़ें: रक्षा मंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक का सेहरा RSS की ट्रेनिंग के सर बाँधा!
सर्जिकल स्ट्राइक में भारत के सैनिकों ने पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर आतंकियों को निशाना बनाया था. लश्कर को इसमें सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा था. जबकि पाक सरकार इसे मामूली गोलीबारी की घटना करार देती रही है. लेकिन इसके साथ ही POK के एसपी द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक की बात को स्वीकार किया जा चुका है.