समाजवादी पार्टी के बागी नेता शिवपाल सिंह यादव की राह पर चलते हुए बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया भी अपनी नयी पार्टी बनाने जा रहे हैं। राजा भैया की तरफ से चुनाव आयोग में नयी पार्टी के लिए आवेदन किया जा चुका है। नई पार्टी बनाने के बाद अन्य दलों के कई नेता उनके साथ आयेंगे जिसे लेकर चर्चाएँ होना शुरू हो गयी हैं। आगामी 30 नवंबर को राजधानी लखनऊ में राजा भैया के लिए रजत जयंती समारोह आयोजित किया गया है जिसमें वे अपनी नयी पार्टी की घोषणा करेंगे। इस बीच राजा भैया की नयी पार्टी के बनने से पहले ही एक बड़े नेता का समर्थन मिल गया है।
राजा भैया को मिला समर्थन :
सवर्ण भारत परिवार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष पंडित ने ऐलान किया है कि उनका संगठन न सिर्फ राजा भैया की नयी पार्टी का समर्थन करेगा बल्कि उनके आयोजन को भव्य बनाने के लिये सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ दिल्ली से लखनऊ पहुंचेंगे। उन्होंने संगठन की ओर से सभी पदाधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है कि सभी लोग राजा भैया के समर्थन में लखनऊ के कार्यक्रम में पहुंचें। यूपी के प्रतापगढ़ में कुंडा से निर्दलीय विधायक राजा भैया 2019 के पहले यूपी की सियासत में भूचाल लाने के लिये तैयार हैं। उनकी नई पार्टी की घोषणा 30 नवंबर को लखनऊ में होने जा रही है।
25 सालों से दिल जीत रहे राजा भैया :
मीडिया से बातचीत में पीयूष पंडित ने कहा है कि राजा भैया पिछले 25 सालों से लगातार जनता के दिलों पर राज कर रहे हैं। कुंडा से वो हर बार रिकॉर्ड वोटों से विजयी होकर आते हैं। अब वह एक साफ और स्वच्छ राजनीति के लिये नई पार्टी लेकर आ रहे हैं। इसको लेकर पूरे देश का युवा उत्सुक है। उनकी लोकप्रियता पूरे देश में है और अब यह आने वाले लोकसभा चुनाव में सब देखेंगे। सवर्ण भारत परिवार संगठन का उनहें पूरा समर्थन है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]