उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में दीपावली का त्यौहार जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही मिलावट खोर दुकानदार इंसान को जहर देने की तैयारी में लग गए हैं. इसी कड़ी में आज खाद्य विभाग की टीम ने मिठाईयों की दुकान पर छापेमारी करते हुए खोया के सैंपल लेकर उसे सीज कर जांच के लिए लैब भेजा दिया है. खाद्य विभाग की छापेमारी की सूचना से मिठाई विक्रेताओं में हड़कंप मच गया तो कई दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर मौके से फरार हो गए ।

क्या है मामला: 

बता दें आज जैसे ही खाद्य विभाग की टीम हापुड़ के पुराना बाजार में नामी मिठाई विक्रेता की दुकान पर पहुंची तो दुकानदार के होश उड़ गए और खाद्य विभाग की टीम द्वारा फ्रिज में रखे हुए को खोया (मावा)निकाल कर उसकी बारीकी से जांच करते हुए मावा जब्त कर लिया और उसका सैंपल को सील कर लैब में टेस्टिंग के लिए भेज दिया.

खाद्य विभाग की कार्यवाही से अन्य दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया और कुछ दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए.

खाद्य विभाग के अधिकारी से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की जा रही है, जिससे आम लोगों के स्वास्थ्य से कोई भी मिठाई विक्रेता खिलवाड़ ना कर सके.

आज इसी कड़ी में पुराना बाजार में एक प्रसिद्ध दुकान से खोए के सैंपल लिए हैं, जिनको लैब में टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मिठाई विक्रेता के ऊपर जो भी कार्रवाई होगी की जाएगी ।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें