सपा से अलग होकर समाजवादी सेक्युलर मोर्चा गठित करने वाले उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव की पार्टी का चुनाव आयोग में पंजीयन हो गया है और उसे ‘प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया’ नाम मिला है। इसका ऐलान शिवपाल यादव ने एक कार्यक्रम में किया। नयी पार्टी बनाने के साथ ही शिवपाल यादव अब एक्शन मोड में आ गए हैं। इसी क्रम में उन्होंने लोक सभा चुनावों को देखते हुए जिलाध्यक्षों के साथ बैठक कर 9 दिसंबर को बड़ी रैली करने की योजना बना रहे हैं।
नयी पार्टी बनाकर एक्टिव हुए शिवपाल यादव :
लोक सभा चुनावों के पहले नई राजनैतिक पार्टी बनाने के साथ ही शिवपाल यादव ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज की है। इस समय वे समाजवादी पार्टी के पुराने और अखिलेश यादव के नेतृत्व से नाराज नेताओं को तोड़ने और अपनी पार्टी से जोड़ने में लगे हुए हैं। ऐसे में अगर अखिलेश अपने चाचा को पार्टी से निकालते हैं या उनकी विधायकी खत्म करने में अपनी ऊर्जा लगाते हैं तो यह शिवपाल यादव को विक्टिम कार्ड खेलने में मदद देगा। इसे भांपते हुए अखिलेश यादव ,शिवपाल यादव को छूने से परहेज कर रहे हैं।
दिसंबर में बड़ी रैली करेंगे शिवपाल :
सपा के बागी शिवपाल यादव ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के गठन के साथ ही संगठन को मजबूत करना शुरू कर दिया है। शिवपाल यादव ने अपने संगठन के मंडल अध्यक्षों, जिलाध्यक्षों और प्रवक्ताओं की घोषणा कर दी है। इसी क्रम में शिवपाल यादव 3 दिसंबर को अपनी नयी पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों के साथ पहली मीटिंग करेंगे।
इसके बाद 9 दिसंबर को लखनऊ में शिवपाल यादव सेक्युलर मोर्चा के बैनर के तहत बड़ी रैली करेंगे। शिवपाल यादव की इस रैली के लिए रमाबाई आम्बेडकर मैदान बुक किया गया है। शिवपाल समर्थकों का दावा है कि इस रैली में लाखों की संख्या में समर्थक शामिल होंगे।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]