[nextpage title=”indian army” ]

बाढ़ का पानी हो या जंगल की आग भारतीय सेना ने इन सब से अपनी जांबाजी और बहादुरी का अपना लोहा मनवाया है । जम्मू कश्मीर के किश्तवार इलाके में लगी आग से लोगों को बचाने के लिए भी सेना ने अपना यही पराक्रम और बल दिखाते हुए दया और मानवता कि एक मिसाल पेश की है ।

भारतीय सेना की दिलेरी ने बचाई कईयों की जान:

[/nextpage]

[nextpage title=”indian army” ]

  • जम्मू कश्मीर में 15 अक्टूबर की रात किश्तवाड़ के वारवन इलाके के जंगल भयानक आग से धधक उठे।
  • जंगल में लगी ये आग तेज़ी से बढती हुई पास के गाँव सुखनाई तक पहुँच गई ।
  • जम्मू कश्मीर इलाके के गाँव में ज़्यादातर घर लकड़ी के बने होते हैं ।

ये भी पढ़ें :भारत के इस वार से बच नहीं सकेगा पकिस्तान, होगी हर कोने पर नज़र!

  • साथ ही ठण्ड से बचने के लिए गाँव के लोग पहले से ही लकड़ियाँ इकठ्ठी करने लगते हैं ।
  • सुखनाई में भी लोगों ने ठण्ड से बचने के लिए काफी लकड़ियाँ इकठ्ठा कि थीं ।
  • जंगल में लगी आग ने तेज़ी से फैलते हुए गाँव के घरों और इकठ्ठा कि गई लकड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया ।
  • जिससे सारा गाँव तबाह हो गया गाँव के लगभग 80 घर जल कर ख़ाक हो गए ।
  • तो  इन्हें 50 किलोमीटर  गाडी से फिर 35 किलोमीटर  जंगल पैदल चलना पड़ेगा ।
  • ऐसे में भारतीय सेना ने गाँव के इन लोगों का सहारा बनते हुए हेलिकॉप्टर से हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास किया है ।
  • सेना द्वारा इन लोगों कि मदद के साथ साथ ज़रूरत का सामान और दवाएं मुहैया कराइ जा रही हैं।

ये भी पढ़ें :नीलाम ना हो सका माल्या का आलीशान घर, 85 करोड़ थी बेस कीमत!

  • आग में फँसे हुए लोगो को वहां से निकालने में सेना लगी हुई है ।
  • सेना ने प्रभावितों की मदद के लिए कैंप भी लगाया है।
  • बता दें कि किश्तवार के इस गाँव में न बिजली है न ही संचार के लिए कोई टेलीफोन या मोबाइल मौजूद है।
  • आग से से बचने के लिए अगर गाँव के लोग पैदल जाना चाहें
  • ऐसे में भारतीय सेना इन गाँव वासियों के लिए किसी मसीहा से कम साबित नही हुई है।
  • गौरतलब है कि दो साल पहले भी जम्मू कश्मीर में भयंकर बाढ़ आई  थी।
  • उस दौरान भी सेना ने  हजारों लोगों को बचाकर मानवता की मिसाल पेश की थी।
  • लेकिन अफ़सोस कि बात है कि मानवता की ऐसी तस्वीरों सब के सामने रखने के बावजूद।
  • जम्मू कश्मीर में सेना और सुरक्षा बल लगातार पत्थरबाजों के निशाने पर रहते आए हैं।

ये भी पढ़ें :उत्तराखंड के चमोली क्षेत्र में वायुसेना का विमान हुआ क्षतिग्रस्त !

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें