उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाने के बाद शाम ढलते ही एसएसपी फिर से सड़क पर उतर आये। भारी पुलिस फोर्स के साथ वे शहर के अति व्यस्ततम इलाके दशाश्वमेध, लक्सा, गोदौलिया, रामपुर, नई सड़क तक पैदल चलकर देखा। इस दौरान एसपी ट्रैफिक सुरेश रावत तथा सीओ कोतवाली बृजनंदन राय सहित चौक और कोतवाली के इंस्पेक्टर के साथ फोर्स मौजूद रहे थे। वे भारी पुलिस फोर्स के साथ सड़क पर उतरे। जनपद के पुलिस कप्तान मैदागिन से लेकर चौक तक सड़क पर लगाए गए। इस दौरान उन्होंने अतिक्रमण का पैदल जायजा लिया।
इस दौरान सड़क पर खड़ी गाड़ियों के चालान का निर्देश भी दिया। वही दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण पर भी कार्रवाई हुई। इससे पहले दिन में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात तथा क्षेत्राधिकारी दशाश्वमेध के साथ अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाया जिसके अन्तर्गत बेढंग खड़े 232 वाहनो का चालान किया गया। इसमें 16 वाहनों को सीज कर दिया गया, जबकि सड़क पर अतिक्रमण किये 8 दुकानदारों पर दशाश्वमेध थाना में मुकदमा दर्ज किया गया।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”random”]