कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर आये दिन अपने बयानों से भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते रहे हैं. कभी भाजपा के नेताओं को साईकिल चोर बुलाते हैं तो कभी भाजपा के विधायकों को नालायक बताते हैं. ऐसे बयानबाजी किये जाने पर कैबिनेट मंत्री ओम प्रकश राजभर हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. लेकिन इस बार राजभर ने भाजपा और आरएसएस के इन वारिष्ट नेताओं को लेकर विवादित बयान दिया है.
राजभर का विवादित बयान :
कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर आज सीतापुर पहुंचे थे. जहाँ वह एक कार्यकर्म के दौरान मीडिया से रुबरुह हुए. इस दौरान राजभर ने भाजपा और आरएसएस के वारिष्ट नेताओं को लेकर विवादित बयान दे डाला.
उन्होंने कहा कि जो नेता हिदू मुस्लिम को आपस मे लड़ाते हैं उन नेताओं का रोटी बोटी का सम्बंध है. मोहन भागवत , लालकृष्ण आडवाणी, प्रवीण तोगड़िया और मुरली मनोहर जोशी ये सभी नेताओं ने बेटी व बहन भतीजी की शादी मुसलमान के घर की है
और राजनीति के चक्कर में हम लोगों आपस में लड़ाते हैं.
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=_x2tiXq_WIo” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/10/minister-op-rajbhar-statement-on-subhaspa-16th-foundation-day-in-lucknow-1.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
सुभासपा की महारैली में भाजपा पर निशाना साधा था :
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 26 तारिख को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 16वें स्थापना दिवस के अवसर पर रैली का आयोजन किया गया था. इस रैली के जरिए कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अपनी पार्टी का शक्ति प्रदर्शन किया था और भाजपा पर निशाना साधा था.
शिक्षा और शिक्षक भर्ती पर की बात:
- प्राथमिक विद्यालय में 3.18 लाख पद खाली
- प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा का स्तर खराब
- पहले प्राथमिक विद्यालय से डॉक्टर बनते थे
- 3.18 लाख शिक्षकों की भर्ती होनी चाहिए
- बेहतर पढ़ाने वाले शिक्षकों की सैलरी बढ़े.
- भर्ती के लिए कानून बनना चाहिए.
राम मन्दिर के मुद्दे पर सरकार को घेरा:
- सरकार मंदिर बनवाना चाहती है
- सरकार मंदिर-मस्जिद कर रही है.
- शिक्षा चाहिए कि मंदिर-मस्जिद चाहिए
- शिक्षा में सुधार की जरूरत है.
- ‘शिक्षा में सुधार नहीं करेंगे तो लफड़े में नहीं पड़ेंगे’
- ‘डॉक्टर, मास्टर, कलेक्टर बनाने की कोशिश हो’
- आम्बेडकर साहब ने संविधान बनाया.
- विकास के लिए शिक्षा की जरूरत है
- मुझे मंदिर और मस्जिद नहीं चाहिए
शराब बंदी की मांग:
- बिहार, गुजरात में शराब बंद है.
- उत्तर प्रदेश में दो विभाग है
- एक विभाग कहता है शराब मत पिओ
- यूपी में दूसरा विभाग आबकारी का.
- चाहे जहां ठेका खोल लो
- उत्तर प्रदेश में शराब बंद होनी चाहिए
- सत्ता के लिए नहीं आया हूं.
- बिजनेस करने मैं नहीं आया हूं.
- मैं काम करने के लिए आया हूं.
- पिछड़े लोगों की बात नहीं सुनी जा रही
आरक्षण में विभाजन की मांग:
- ‘पिछड़े जाति के आरक्षण के कोटे में 3 कैटगरी बनाएं’
- सीएम, अमित शाह ने वादा किया था
- ‘चुनाव के पहले विभाजन का वादा शाह ने किया था’
- सीएम, अमित शाह वादा पूरा नहीं कर रहे
- अधिसूचना अब जारी होने वाली है
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]