आरएलडी ने यूपी में सेल्फी विद गड्ढा ( SelfieWithGaddha ) अभियान शुरु किया है. पार्टी के लोग इसे लेकर ट्विटर पर काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. लोगों से सेल्फी मंगाई जा रही है और उसे सरकार को टैग करते हुए पोस्ट किया जा रहा है.
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]’सेल्फी विद गड्ढा’ अभियान के बाद आरएलडी ‘गड्ढा को अपना नाम दो ‘अभियान शुरू करेगी [/penci_blockquote]
चौधरी अजीत सिंह की अगुवाई वाले राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) ने उत्तर प्रदेश की सड़कों की दशा सामने लाने और उसे सुधारने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वादे पर सवाल उठाने के लिए ‘सेल्फी विद गड्ढा’ ऑनलाइन अभियान शुरु किया है.
आरएलडी के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि यूपी में बीजेपी सरकार बने 15 महीने हो गए हैं लेकिन सड़कों का बुरा हाल है जबकि सीएम योगी ने 15 जून 2017 तक यूपी की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने का ऐलान किया था। ऐसे में आरएलडी इस अभियान के जरिए सोशल मीडिया पर बीजेपी के दावों की पोल खोलेगी।
जयंत चौधरी के मुताबिक, ‘सेल्फी विद गड्ढा’ ऐसा अभियान है जिससे जुड़कर जनता अपनी सड़कों की हालत को एक उचित प्लेटफार्म पर उठा सकती है। उन्होंने इसके लिए ट्विटर अकाउंट और हैशटैग सेल्फी विद गड्ढा भी जारी किया। जयंत चौधरी ने कहा कि देश में 2017 में गड्ढायुक्त सड़कों के कारण 3597 लोगों की मौत हुई इनमें यूपी की सड़कों पर जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 987 है। यह भारत में सबसे अधिक है।
उन्होंने कहा कि सालभर बीतने के बाद भी सड़कों को गड्ढों से मुक्त करने और उनकी दशा सुधारने के लिए बमुश्किल कोई कार्य किया गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने सड़कों की दशा को सामने लाने के लिए यू ट्यूब पर ‘गड्ढा’ वीडियो गाना भी जारी किया है.
सेल्फी विद गड्ढा ( SelfieWithGaddha ) अभियान सफल होने के बाद अब इसको आगे बढ़ाने के लिए ‘गड्ढा को अपना नाम दो ‘अभियान शुरू किया जायेगा .
इसमें नागरिक किसी भी गड्ढे की सेल्फी ले कर उसको अपना नाम दे सकता है. RLD के वेबसाइट पर सभी सेल्फी जीपीएस के द्वारा चिन्हित हो कर अपलोड होगी .
इस अभियान के लिए RLD के वेबसाइट पर अलग सेक्शन बनाया जा रहा है.
जल्द ही यह ‘गड्ढा को अपना नाम दो ‘अभियान शुरू किया जायेगा .
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]