दीपावली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग व औषधि प्रशासन ने मिलावट खोवा मंडी में छापेमारी की। टीम ने मिलावटी खोवा बरामद करते हुए एक कुंटल तीस किलो खोवा नगर निगम प्रशासन के सहयोग से नष्ट करा दिया। इसके अलावा खोवा के चार सैंपल भी लिए। नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार खाद्य सुरक्षा विभाग व औषधि प्रशासन की टीम के साथ केरूगंज स्थित खोवा मंडी पहुंचे। टीम को देखकर तमाम व्यापारी भाग खड़े हुए। कुछ लोग को पकड़ लिया, जिसमें मिलावट की आशंका होने पर चार खोवा के सैंपल लिए। डीएम ने मंडी में आये हुए किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम सदर रामजी मिश्र आदि मौजूद रहे।
डीएम अमृत त्रिपाठी ने मंडी समिति में छापा मारा। उन्होंने धान नीलामी रजिस्टर, नमी रजिस्टर को चेक किया। मंडी सचिव से सभी केंद्रों पर नमी मापक मशीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कहा कि नमी के कारणों को बताने वाली लिस्ट भी चस्पा कराएं। आरएफसी व पीसीएफ केंद्र पर जाकर किसान लक्ष्मी नारायण, आलोक कुमार, श्याम सुन्दर आदि से पूछा कि सत्यापन के नाम पर कोई केंद्र प्रभारी खरीद के नाम पर सुविधा शुल्क की मांग तो नहीं कर रहा है, जिस पर किसानों ने इन्कार किया। डीएम ने किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि नमी के कारणों को बताने वाली लिस्ट भी चस्पा कराएं। आरएफसी व पीसीएफ केंद्र पर जाकर किसान लक्ष्मी नारायण, आलोक कुमार, श्याम सुन्दर आदि से पूछा कि सत्यापन के नाम पर कोई केंद्र प्रभारी खरीद के नाम पर सुविधा शुल्क की मांग तो नहीं कर रहा है, जिस पर किसानों ने इन्कार किया।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]