अमेठी जिले के महोना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों को चिकित्सा सुविधा मिल सके इसके लिए चिकित्सा विभाग द्वारा कई प्रयास किए है लेकिन चिकित्सक के अभाव में व्यवस्था सुधरने के बजाय बिगड़ती जा रही है महोना पीएचसी पर चिकित्सक के अभाव में ग्रामीणों में रोष व्याप्त है हजारो की आबादी वाले एवं लगभग दर्जन गांवों से जुड़ी महोना पीएचसी में करीब सात महीने से चिकित्सक नहीं होने से यहां की चिकित्सा व्यवस्था बिगड़ी हुई है।
डॉक्टर नहीं फार्मासिस्ट कर रहे मरीजों का इलाज,लगा गंदगी का अंबार –
महोना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों का इलाज फार्मासिस्ट कर रहे हैं स्वास्थ्य विभाग इस स्वास्थ्य केंद्र पर करीब सात महीने से एक चिकित्सक की व्यवस्था नहीं कर पाया है ऐसे में रोजाना कई मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है इस अस्पताल में गंदगी का अंबार लगा हुआ है हमे बताया गया कि महोना पीएचसी पर सिर्फ एक फार्मासिस्ट एक एएनएम एक वार्डबॉय एक सफाई कर्मी ही तैनात है ।
सही उपचार हेतु भटक रहे मरीज
क्षेत्र में अभी मौसमी बीमारियों का प्रकोप चल रहा है रोजाना इस महोना पीएचसी पर तमाम मरीजों की आवाजाही रहती है लेकिन चिकित्सक के अभाव में मरीजों को उपचार के लिए भटकना पड़ रहा है!
झोलाछाप से इलाज बना मजबूरी
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महोना में पिछले करीब सात महीने से डॉक्टर न होने के कारण दर्जनों गांवों के लोगों को झोलाछाप से इलाज कराना मजबूरी हो गया है क्षेत्रीय अधिकारियो से पीएचसी में डॉक्टर नियुक्त करने की माग कर रहे है ।
मंत्रीजी के क्षेत्र में ही बीमार बना ये सरकारी अस्पताल
यूपी के राज्यमंत्री सुरेश पासी के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र का ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महोना लकवाग्रस्त हो गया है इस अस्पताल में एक अदद चिकित्सक न होने के कारण यहां आने वाले लोग परेशानी झेलने के लिए विवश हैं जब सुरेश पासी को यूपी सरकार में मंत्री बनने का मौका मिला इससे उम्मीद जगी कि यहां के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी लेकिन व्यवस्था इतनी पंगु हुई कि यहां के हजारो लोगों के अरमान पर पानी फिर गया इस सरकारी अस्पताल की इतनी बदतर व्यवस्था है कि इलाज के नाम पर यहां मरीजों को सिवाय परेशानी के कुछ नहीं मिल रहा है ।
राज्यमंत्री सुरेश पासी बोले
मामला जानकारी में नही था लोगो के हित का ध्यान में रखते हुए जल्द ही इस पीएचसी पर चिकित्सक की तैनाती करवायी जायेगी
इनका कहना है
करीब छह-सात महीने से महोना पीएचसी में चिकित्सक नही है वहाँ सिर्फ एक फार्मासिस्ट एएनएम वार्डबॉय और सफाई कर्मी तैनात है ! :: सीएचसी अधीक्षक शुकुलबाज़ार