लोकसभा चुनावो के पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव ने सपा और अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ा दी है। एक के बाद एक समाजवादी पार्टी सहित अन्य दलों के दिग्गज नेता लगातार शिवपाल सिंह यादव की नयी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में शिवपाल ने समाजवादी पार्टी में सेंध लगाते हुए पूर्व की अखिलेश यादव सरकार में मंत्री रहे नेता को अपने पाले में कर लिया है जिसके बाद नए समीकरण बनते दिख रहे हैं।

पूर्व मंत्री ने ज्वाइन की प्रगतिशील सपा :

यूपी के गोरखपुर जिले में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की बैठक नसीराबाद स्थित कैंप कार्यालय महानगर उपाध्यक्ष धर्म देव यादव की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान पूर्व मंत्री जयप्रकाश यादव पार्टी में शामिल हुए जिस पर कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की। इस बैठक में तय हुआ कि सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा।

महानगर अध्यक्ष तहब्बर हुसैन ने कहा कि 9 दिसंबर को लखनऊ में होने वाले राज्य स्तरीय सम्मेलन के लिए 70 वार्डों में बैठक कर लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा। इस सम्मेलन में जिले से सबसे ज्यादा लोग जाएंगे। पार्टी में शामिल होने पर जयप्रकाश यादव के स्वागत के लिए समारोह आयोजित होगा।

शिवपाल यादव के हैं करीबी :

पूर्व मंत्री जय प्रकाश यादव शिवपाल के करीबी माने जाते हैं। एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी ने उन्हें गोरखपुर-महराजगंज क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया था लेकिन सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने उनका टिकट काटकर सीपी चंद को दे दिया। इसके बाद से उनके और समाजवादी पार्टी के रास्ते अलग होने लगे थे। आखिर में पूर्व मंत्री का सपा में सफ़र समाप्त हुआ और वे अंततः शिवपाल की नयी पार्टी में शामिल हो गए हैं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें