प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के जयापुर गाँव जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के गाँव को अपने कार्यकाल के पहले वर्ष में गोद लिया, जिसकी हकीकत जानने uttarpradesh.org की टीम जयापुर गाँव पहुंची.
- विकास की गाथा गया रहे प्रधानमंत्री सहित भाजपा के लोग जब हमारी टीम वहां पहुंची.
- तो वहां पर हमारी टीम ने देखा सड़को की हाल एक दम साफ सुथरी व एक दम बनाई गई.
- वहीँ लोगों ने पहले ही हमें बताया था कि गाँव मे कई सभी आने जाने वालों के लोए शौचालय बनाये गए है.
- बैंक , और आराम करने के लिए प्रतिक्षालय बनाये गए है.
- वही बच्चो को स्मार्ट तरीके से पढ़ाई की व्यवस्था के लिए नंद घर भी बनाये गए है।
- इसकी पड़ताल करने के लिए जब uttarpradesh.org की टीम के साथ पहुंचे तो देखा लोगों के कहे अनुसार बच्चो के स्मार्ट क्लास के लिए बनाई गई नंद घर बुरी हाल में मिली.
- जिसमे बाहर के कांच टूटे हुए, वही रसोई एक दम टूटी पढ़ी.
- जब हमने शौचालय की काया कल्प देखा तो वहां भी शौचालय सिर्फ नाम था अंदर तो टूटा व बन्द पढा था,
- जब वही हमने नंद घर के अध्यापिका से जाना तो उन्होंने ने हमे बताया कि इस नंद घर का हाल गाँव वालों ने किया है, और उन्होंने ये कहा कि इसकी शिकायत अधिकारी व प्रधान से भी की है।
- वही जब गाँव के लाइब्रेरी में पहुचे तो बन्द पढ़ी थी।
- वहां के लोगो से जाना तो कहा कि ये सुबह खुली थी अभी बन्द है।
- उसके बाद जबकि लाइब्रेरी की हालत हमने देखा तो वहां न ही साफ सफाई की व्यवस्था थी ना ही लाइट की।
- जैसे ग्रामीणों ने कैमरे के सामने आने से झिझकते नजर आए पर उन्होंने अपनी बात हमे कह कर सुनाई।
- हमारे गाँव जयापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से गोद लिया है।
- बहुत विकास किया सभी ने बताया कि हमे साफ सुथरी सड़क, बिजली , आवास शौचालय मिली है।
- वही जिनको सभी लोगो के राय जानने के बाद हमने उन्हें कहा सड़को पर लगी पब्लिक टॉयलेट तो टूटे व खराब पड़े मिले है, तो ग्रामीणों ने बताया हमे की विपक्ष अपनी राजनीतिक सेकने के लिए जयापुर में हुए विकास को तोड़ बेकार कर रही यही।
उसके बाद हमारी टीम पहुंची जयापुर गाँव के प्राथमिक पाठशाला
- जयापुर में जहां आज बाल दिवस पर बच्चो के कार्यक्रम चल रहे थे।
- उसके बाद हमने देखा वहां पर प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा प्राथमिक विद्यालय का कायाकल्प बदला जा रहा ह।
- वही इसकी जानकारी हमे उस विद्यालय के अध्यापक हमे बताया और हमे पूरे विद्यालय के बारे में बताया और दिखाया भी।
फिर से चुनेंगे मोदी को
ग्रामीणों में हमे पुरुषो व महिलाओं ने बताया कि आगामी आने वाले लोकसभा चुनाव 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही अपना प्रधानमंत्री फिर से चुनेंगे।
रिपोर्ट : विवेक कुमार पाण्डेय
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें