कुंडा के निर्दल विधायक रघुराज सिंह उर्फ राजा भैया के राजनैतिक जीवन में पदार्पण के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती समारोह व नई राजनीतिक पार्टी के गठन के औपचारिक ऐलान के लिए होने वाले सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर है। राजा भैया के समर्थक इन दिनों प्रदेश भर में घूमकर उनकी नयी पार्टी को लेकर प्रचार कर रहे हैं। इसी संबंध में कुंडा के बाहुबली विधायक राजा भैया ने लखनऊ स्थित आवास पर प्रेस वार्ता की और कई बातें कही।
राजा भैया ने की प्रेस कांफ्रेंस :
कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया अब दलीय राजनीति में उतरने जा रहे हैं। लखनऊ में आवास पर राजा भैया ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा की जनता तक विचारों कों पहुँचाने के लिए इस पार्टी का गठन किया जा रहा है, पार्टी अभी तैयार नही है लेकिन प्रक्रिया चल रही है। राजा भैया ने कहा कि सभी दल एक ही तरह की राजनीति कर रहे हैं इसीलिए समाज में अपने विचारों को पहुंचाने के लिए नयी पार्टी बनाना जरूरी हो गया था। राजा भैया ने बताया कि उनकी नयी पार्टी का नाम जनसत्ता दल होगा।
एससी-एसटी एक्ट पर बोले :
राजा भैया ने कहा कि राजीव गांधी जी के समय एससी एसटी कानून आया जिसमें कई बदलाव आए हैं। जनता परेशान है लेकिन एससी एसटी पर विधान सभा और पार्लियामेंट में चर्चा नही हो रही है। पार्लियामेंट में एससी एसटी कानून में जो संसोधन हुआ वो न्यायसंगत नही है। दलित और गैर दलित के बीच मिलने वाली सरकारी सुविधाओं में भेदभाव हो रहा है, जिसका हम विरोध करेंगे। राजा भैया ने कहा कि जातीय आधार पर प्रमोशन के हमारी पार्टी खिलाफ है। योग्यता प्रमोशन का आधार होनी चाहिए। हमारी पार्टी नई है लेकिन भरोसा है कि हम अपने मुद्दों को लेकर जनता के बीच जगह बनाएंगे।
शिवपाल की पार्टी को लेकर क्या कहा :
उन्होंने शिवपाल यादव की नयी पार्टी के बारे में कहा कि बहुत पार्टियां बनी हैं और आगे भी बनेंगी। उन्होंने कहा कि हम आशान्वित हैं क्योंकि हमारे मुद्दे जनता के मुद्दे हैं और हम उन्हें उठाते रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने जनता के प्रति उन्हें दिए जाने वाले समर्थन के लिए धन्यवाद किया।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]