जहां झाँसी के मुक्ताकाशी मंच पर नगर निगम झाँसी द्वारा उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के मुख्य अतिथ्य में स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के लिए स्वच्छता महारैली का आयोजन किया जा रहा है. वहीँ दूसरी तरफ आज भी नगर निगम के कई वार्डो में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. और हाल ऐसा हो गया है कि अब लोगों का सड़को पर निकलना भी मुश्किल है. अब सवाल यह उठता है कि क्या ऐसी स्थिति में नगर निगम झाँसी को 2019 के स्वच्छता सर्वेक्षण और स्मार्ट सिटी की दौड़ में लेकर आ पाएगा।
मुख्य सीपरी बाजार में फैली गंदगी:
झाँसी का सीपरी बाजार झाँसी का एक प्रमुख्य बाजार है शहर के बीचों बीच बना यह बाजार जहाँ शहर की आधी से ज्यादा आबादी प्रतिदिन यहाँ से निकलती है लेकिन नगर निगम है कि इस गंदगी की ओर कभी ध्यान नही देता।
उन्नाव गेट मुक्ति धाम के मैन गेट पर पसरा कचड़ा:
झाँसी के सदर विधायक रवि शर्मा की पहल पर प्रथम पंचवर्षीय में नगर का सबसे सुंदर श्मशानघाट उन्नाव गेट का बनवाया गया था, लेकिन बनने के बाद न ही सदर विधायक और न ही नगर निगम ने इसकी सफाई की ओर ध्यान दिया..
आपको बता दें कि आज आलम यह है कि मुक्तिधाम के मुख्य द्वार पर दिन भर कचड़ा फैला रहता है और राहगीरो को मुंह बंद करके वहाँ से निकलना पड़ता है।
जबकि छेत्र वासियों द्वारा कई बार नगर निगम को भी अवगत कराया जा चुका है बाबजूद इसके आज तक नगर निगम ने सफाई व्यवस्था पर कोई ध्यान नही दिया।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]