आगामी लोक सभा चुनावों को लेकर राजा भैया ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। सपा-भाजपा और बसपा की मुश्किलें बढ़ाने के लिए कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने अपनी नयी पार्टी जनसत्ता दल का ऐलान कर दिया है। इसी क्रम में उन्होंने उत्तर प्रदेश की सभी लोक सभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारने का ऐलान किया है। इस बीच प्रतापगढ़ में मीडिया से बातचीत में राजा भैया ने आगामी चुनावों में गठबंधन को लेकर बड़ा संकेत दे दिया है।
राजा भैया ने की प्रेस वार्ता :
सपा और बसपा के करीब आने से भाजपा जहाँ घबराई हुई है तो वहीँ मुलायम के करीबी निर्दलीय विधायक राजा भैया भी अखिलेश यादव और सपा से दूर हो गए हैं। यही कारण है कि उन्होंने अपनी नयी पार्टी बनाने का ठाना है। इसी संबंध में राजा भैया ने प्रतापगढ़ जिले के प्रताप सदन में मीडिया से बातचीत की। इसमें उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का किसी भी दल से तभी गठबंधन होगा, जब कोई भी दल हमारी पार्टी के एजेंडे को स्वीकार करेगा। इसके अलावा राम मंदिर पर उन्होंने कहा कि सुप्रीमकोर्ट के फैसले का इंतजार करें या फिर सभी एक मत होकर मंदिर बनाए।
आरक्षण पर बोले पूर्व मंत्री :
यूपी की कई सरकारों में मंत्री पद पर रह चुके राजा भैया ने आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि अधिकारियों के बच्चों पर आरक्षण नहीं लागू होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीड़ित को एक समान मुआवजा मिलना चाहिए भले ही वो किसी भी जाति का हो। उन्होंने कहा कि पदोन्नति वरिष्ठता के आधार पर होनी चाहिए, किसानो के हित का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि एससी-एसटी गलत स्वरुप ले रहा है क्योंकि देश का कानून सबके लिए बराबर है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]