अमेठी : भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा हो यूपी में साफ सफाई के लिए सीएम योगी ने भी पिछले दिनों झाड़ू लगाकर स्वच्छता की शुरुआत की थी लेकिन इसका असर नगर पंचायतों पर नहीं पड़ रहा है जिम्मेदार पीएम और सीएम के आदेशों को पलीता लगा रहे हैं लोगो का कहना की यूपी के अमेठी में जगह-जगह सड़कों के किनारे पड़ा कचरा सड़ रहा है लेकिन इसे उठाने वाला कोई नहीं।
- इसका नतीजा ये है कि यह कचरा सड़ गया है और बदबू कर रहा है।
- इसके चलते रोड पर निकलना तक दूभर हो रहा है।
- साथ ही गंदगी कस्बे में संक्रमण और बीमारियां फैल रहीं हैं।
- कचरे की गंध और सड़ांध से परेशान लोगो के तकलीफ को देखते हुए एक समाज सेवी और जनहित एकता संगठन के अध्यक्ष अकबर शाह ने इसकी शिकायत मुख्यमंन्त्री सहित जनपद के उच्चधिकारियो से की है ।
कस्बे में संक्रमण से फैल रही घातक बीमारिया-
- दरअसल यह मामला अमेठी जिले के मुसाफिरखाना नगर पंचायत का है।
- बाराबंकी जिले के निवासी एक समाज सेवी और जनहित एकता संगठन के अध्यक्ष अकबर शाह का आरोप है कि नगर पंचायत का कूड़ा उठाकर रेलवे स्टेशन के पास डाला जा रहा है।
- इससे कस्बे में संक्रमण फैल रहा है।
- इस गन्दगी से मक्खियां भिनभिनाती हैं और खसरा डायरिया, उल्टी, दस्त, जैसी घातक बीमारियां फैल रही हैं
- कई बार इसकी शिकायत की गई समस्या कोई नहीं सुनने वाला हैं
- शाह ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समस्या का हल नहीं निकाला गया तो जल्द ही हम सभी आलाधिकारियों के खिलाफ हल्ला बोलेंगे।
- कस्बा निवासी बिजय सिंह ने बताया कि गंदगी की बदबू से कस्बे और स्कूल जाने वाले बच्चे भले भी सड़ांध सूंघ रहे हों लेकिन इससे किसी जिम्मेदार को कोई फर्क नहीं पड़ता।
- सिर्फ कचरे के मिट्टी डाल अपने कर्तव्यों से इति श्री कर ली गई उनका कहना है कि काश! कोई अधिकारीे यहाँ रहता होता तो शायद समस्या के बारे में पता चल पता एयर कंडीशन में की हवा खाने वालों को कस्बेवासियों के जीवन की कोई चिंता नहीं है।
सबसे बड़ा सवाल-
- मामला चाहे जो भी लेकिन एक बात तो तय है कि एक तरफ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री स्वच्छ भारत अभियान चला रहे हैं।
- वहीं कुछ जिम्मेदार उनके अभियान को पलीता लगा रहे हैं।
- आक्रोशित लोगों का कहना है कि यह गन्दगी एक बेहतरीन नमूना है।
- इससे बेहतर स्वच्छ भारत अभियान का नमूना अमेठी ही नहीं पूरे सूबे में मिल पाना असंभव है।
- इस गंदगी से कस्बेवासियों और राहगीरों का चलना मुहाल हो गया है।
- आरोप है कि जिम्मेदार इस ओर नहीं ध्यान नहीं देते।
इनका कहना है-
- वही जब इस मामले को लेकर उपजिलाजिधिकारी मुसाफिरखाना देवी दयाल वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है चेयरमैंन मुसाफिरखाना को उक्त स्थान से डम्प कूड़ा उठवाने और कूड़े को उचित स्थान पर ही डम्प करने का निर्देश दिया गया है।
रिपोर्ट : राम मिश्रा
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें