बाराबंकी – रूबेला खसरा टीकाकरण पर बोले सीएमओ रमेश चंद्र कहाँ जो गलत अफवाह फैलएगा वो देश द्रोही की श्रेणी में आयेगा। साथ ही यह भी कहा कि कुछ लोग अभियान को रोकने के लिए गलत वीडियो वायरल कर रहे हैं इस लिए जनता से मेरी अपील है कि किसी के अफवा में न आए और बच्चों को टीका लगवाएं हमें 100 परसेंट टीकाकरण करना है।
खसरा रूबेला टीकाकरण के कई वर्ष पुराने वीडियो चलाकर भ्रम फैलाने से नाराज दिखे सीएमओ
- राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत खसरा तथा रूबैला के प्रति बच्चों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश चंद्र ने दिव्यांग बच्चों को टीका लगाया
- जनेस्मा डिग्री कॉलेज बाराबंकी में चल रहे एक्सीलरेटेड लर्निंग कैंप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश चंद्रा ने पहुंचकर बच्चों को टीका लगाया
- इस कैंप में कुल 60 बच्चों को टीका लगाया गया जिसमें 36 बच्चे मूक बधिर एवं 24 बच्चे दृष्टि बाधित हैं
- टीकाकरण के बाद सीएमओ ने सभी बच्चों को फल वितरित किया इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने टीकाकरण संबंध में फैलाई जा रही तरह तरह की अफवाह को भ्रमित नकारात्मक लोगों की सोच बताते हुए कहा कि ऐसे लोग समाज एवं देश विरोधी हैं
- जो नहीं चाहते कि टीकाकरण अभियान सफल हो या टीका बच्चों के लिए जीवन के लिए अति आवश्यक है
- इस मौके पर डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ संतोष सिंह, एएनएम लता वर्मा, वार्डन अवधेश तिवारी, इंटीरियर टीचर राजनारायण, गीता कनोजिया, संतोष कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”यूपी की ताज़ा ख़बरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें