बसपा सुप्रीमों मायावती ने आज प्रेस कॉन्फ्रेस में गुजरात सरकार के बहाने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर भी तीखे प्रहार कियें। मायावती ने गुजरात सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात की भाजपा सरकार राज्य में दलितों को उनके हक से वंचित रख रही है।
- बसपा सुप्रीमों ने कहा कि गुजरात सरकार ने खाली पड़ी सरकारी जमीन को आवंटित नहीं किया है।
- मायावती ने आरोप लगाया कि भाजपा दलितों के आत्म-सम्मान का दमन कर रही है।
- इसके साथ ही उन्होंने आंदोलन में हुई एक दलित व्यक्ति की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
- उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों दलितों के हितैषी होने का दिखावा कर रहें हैं।
- मायावती न कहा कि भाजपा को अब दलितों के शुभचिंतक होने का दिखावा बंद कर देना चाहिए।
- उन्होंने कहा की मोदी जी बीजेपी शासित राज्यों में दलितों को खाली जमीन दिलवाएं।
- बीएसपी बॉस मायावती ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह दलितों को उनका हक दिलाएं।
खुली दावों की पोलः
- बसपा प्रमुख मायावती ने कहा पीएम नरेन्द्र मोदी के विकास के दावों की पोल खुल चुकी है।
- मोदी के जनता से किये गये विकास के दावे खोखले साबित हुए हैं।
- उन्होंने कहा कि आज देश में नौकरियों की संख्या लगातार कम होती जा रही है।
- मायावती ने कही कि लोगों के सामने जीवनयापन का संकट गहरा गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें