[nextpage title=”Forced infiltration bid foiled by BSF late last night in Hiranagar sector of Kathua, J&K” ]
जम्मू कश्मीर के हीरानगर इलाके में बुधवार रात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने आतंकियों की घुसपैठ के एक बहुत बड़े प्रयास को नाकाम कर दिया। इस दौरान बीसएफ के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ भी हुई। सामने आये इस वीडियो में देखा जा सकता है कि 5 से 6 आतंकी रात के अँधेरे का फायदा उठाकर इंटरनेशल बॉर्डर पार करके भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान जवानों ने फायरिंग कर उन्हें वापस लौटने पर मजबूर कर दिया।
अगले पेज पर देखिये वीडियो…
[/nextpage]
[nextpage title=”Forced infiltration bid foiled by BSF late last night in Hiranagar sector of Kathua, J&K 2″ ]
WATCH: Forced infiltration bid foiled by BSF late last night in Hiranagar sector of Kathua, J&K pic.twitter.com/CdnZpMhUUZ
— ANI (@ANI) October 20, 2016
जानकारी के मुताबिक़, बुधवार रात भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहा आतंकियों का यह ग्रुप पाकिस्तान से आया था। आतंकियों को घुसपैठ करता देख बीएसएफ के जवानों ने उन्हें ऐसा न करने के चेताया भी, लेकिन आतंकी घुसपैठ का प्रयास करते रहे। जिसके बाद दोनों ही तरफ से जमकर फायरिंग हुई। इस दौरान बीएसएफ के जवानों ने आतंकियों को वापस पाकिस्तान लौटने पर मजबूर कर दिया। वीडियो में रात के अँधेरे में आतंकियों का एक ग्रुप सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा है। जहां पर घायल हुए आतंकी को उसका साथी घसीटता हुआ ले जा रहा है।
[/nextpage]