अगर आपके घर का कोई बच्‍चा स्‍कूल पढ़ने के लिए अकेले जा रहा है तो आप खुद उसका ख्‍याल रखें। उत्तर प्रदेश पुलिस आपकी सहायता नहीं करेगी, उसके पास और भी जरूरी काम हैं। यह हम नहीं कहते बल्कि खुद पीडित परिवार से पुलिस महकमे के लोगों ने कहा है। ताजा वाकया जनपद सुल्‍तानपुर के कोतवाली क्षेत्र लम्‍भुआ का है। यहां बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा का कुछ दबंग किस्‍म के लोगों ने स्‍कूल जाते समय अपहरण कर लिया। जब इसकी शिकायत थाना स्‍तर पर की तो पहले पुलिस ने भगा दिया। काफी मशक्‍कत के बाद मुकदमा दर्ज हुआ। इसके बाद पुलिस ने नामजद अभियुक्तों को हिरासत में लिया लेकिन उन्‍हें सांठ गांठ करके थाने से ही छोड़ दिया गया। पीडित पिता ने पुलिस के धक्‍के खाने के बाद अब प्रमुख सचिव गृह से मुलाकात कर न्‍याय की गुहार लगाई है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]ये है पूरा मामला [/penci_blockquote]
पीडित रामबहादुर यादव ने बताया कि उसकी पुत्री लम्‍भुआ के सर्वोदय इण्‍टरमीडिएट कालेज में पढ़ती है। बीते 15 नवंबर को वह अपने गांव खरमुजुही से साइकिल चलाकर स्‍कूल जा रही थी। रास्‍ते में इसी गांव के रहने वाले विपिन माली पुत्र अच्‍छे लाल माली ने अपने दबंग साथियों अर्जुन पुत्र हरिश्‍चन्‍द्र, धीरज यादव पुत्र राम नयन व शिव शंकर के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया। काफी मशक्‍कत के बाद थाना लम्‍भुआ में अपराध संख्‍या 541/2018 अन्‍तर्गत धारा 363, 366, 504, 506 और 7/8 पास्‍को एक्‍ट दर्ज किया गया। इसी आधार पर विवेचना अधिकारी ने नामजद अभियुक्‍तों में से अर्जुन और धीरज यादव को गिरफ्तार किया लेकिन अगले ही दिन बिना किसी कार्यवाही के छोड़ दिया। पीडित ने जनपद सुल्‍तानपुर के पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्‍याय की गुहार लगाई। लेकिन अब तक उसकी पुत्री की बरामदगी नहीं हो सकी है। इसके साथ ही साथ अभियुक्‍त भी खुलेआम घूम रहे हैं। ऐसे में पीडित को अपनी नाबालिग पुत्री के साथ अनहोनी की आशंका बनी हुई है। सब जगह से हार कर पीडित ने प्रमुख सचिव गृह से न्‍याय की गुहार लगाई है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें