फिल्म निर्माता और टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष महेश भट्ट ने करन जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के सिलसिले में बीते दिन केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी। जिसमें राजनाथ सिंह ने भट्ट जी को फिल्म की सुरक्षित और शानदार रिलीज़ का भरोसा दिया है।

‘ऐ दिल है मुश्किल’ की सुरक्षा के लिए भट्ट मिले राजनाथ से :

  • करन जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ अभी भी विवादों में घिरी हुई है।
  • इस फिल्म को लेकर आये दिन वाद-विवाद होते रहते हैं।
  • जिसका फिल्म की रिलीज़ पर बहुत असर पड़ रहा है।
  • फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के होने की वजह से आये दिन रुकावट आ रहीं हैं।
  • जिसके लिए निर्माता महेश भट्ट और राजनेता बाबुल सुप्रियो ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी।
  • इस मुलाकात में राजनाथ सिंह ने ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की सुरक्षित रिलीज़ का वादा किया है।
  • साथ ही फिल्म की रिलीज़ के बाद शानदार दिवाली का भरोसा भी दिया है।
  • यह फिल्म दिवाली के दो दिन पहले 28 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।
  • महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने फवाद खान के होने के कारण ही फिल्म को ना रिलीज़ करने की धमकी दी थी।

यह भी पढ़े :बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़!

राजनाथ से मुलाकात कर महेश भट्ट ने कहा :

  • भट्ट ने कहा हम मनोरंजन करने वालें हैं।
  • हम कलाकारों के साथ काम करते हुए यह नहीं देखते की कौन पाकिस्तानी है,कौन चीनी,कौन अफ़्रीकी।
  • इससे पहले महेश भट्ट ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज़ को लेकर मुंबई पुलिस से भी मिलने गयें थे।
  • जहाँ भट्ट ने मुंबई पुलिस से सिनेमाघरों की सुरक्षा की मांग की थी।
  • भट्ट ने कहा कि एक नागरिक के रूप में सुरक्षा महसूस करना हमारा अधिकार है।
  • सिनेमा मालिकों ने इस फिल्म को गोवा,महाराष्ट्र और गुजरात में सिंगल स्क्रीन पर रिलीज नहीं करने की बात कही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें