बाराबंकी -सामने आया राशन जमाख़ोरी का मामला
- बाराबंकी – जहां केंद्र सरकार व राज्य सरकार गरीबों के लिए तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर उन्हें मुहैया कराने के लिए प्रयासरत है । वहीं पूर्ति विभाग की मिलीभगत से भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।
- गरीबों को मिलने वाले राशन पर खुलेआम कोटेदार डाका डाल रहे है।
- प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खंड सिरौलीगौसपुर के कस्बा बदोसराय में कोटेदार मुजतबा अहमद उर्फ वकास पूर्ति विभाग से सांठगांठ करके गरीबों को मिलने वाले राशन को खुलेआम बाजार में बेच देता है।
- आज करीब 11:00 बजे के आसपास तमाम कार्ड धारक खाद्यान्न लेने के लिए कोटेदार के यहां पहुंचे तो वहां पर मौजूद कोटेदार वकास अहमद ने बताया कि आप लोगों का गल्ला खत्म हो गया है।
- आप लोग अब अगली बार लेना इसी बात को लेकर उग्र हुए तमाम कार्ड धारक खाद्यान्न को लेकर हो रहे चार महीनों से न मिलने पर जमकर हंगामा काटा व वकास कोटेदार मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें