अयोध्या- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान
- 5 वैचारिक कुंभ का आयोजन हो रहा।
- 5 स्थानों पर वैचारिक कुंभ हो रहा।
- पहला वैचारिक कुंभ काशी में हुआ , संपूर्ण ब्रह्माण के कल्याण की बात की।
- नारी वैचारिक कुंभ वृंदावन में हुआ , कुंभ के प्रति भारत की समरसता है , कुंभ भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा।
- चौथा कुंभ लखनऊ।
- पाँचवा कुंभ प्रयागराज में होगा।
- सीएम योगी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना , ‘राजनीति में हावी होने के लिए गोत्र, जनेऊ बता रहे।
- गोत्र, जनेऊ बताना सनातन धर्म की विजय।
- कुंभ के आयोजन में भेदभाव नहीं होगा, हजारों साल पुराने वेदों में कुंभ का नाम है।
- कुंभ की वैश्विक छवि खराब करने की कोशिश की कुछ लोगों ने।
- लोग सनातन परम्परा को पूजते हैं।
- कुंभ को यूनेस्को ने धरोहर मान।
- मंदिर में जाने के लिए आस्था होनी चाहिए।
- कुंभ मानवता की धरोहर है।
- कुंभ पर्यावरण विरोधी नहीं है , कुंभ में दुनियाभर से लोग आएंगे ,दुनियाभर से साधु-संत कुंभ में आएंगे , वैचारिक कुंभ से अच्छा वातावरण बनेगा , हिन्दू से बड़ा पर्यावरण हितैषी कोई नहीं।
- प्रयागराज में अक्षयवट है, श्रद्धालुओं के लिए खोलेंगे, सनातन धर्म की छवि खराब करने की कोशिश कुछ लोग कर रहे हैॆ।
- कुंभ में 12-13 करोड़ श्रद्धालु आएंगे।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें