सी एम योगी ने पेश किया अपना अनुपूरक बजट
- सीएम योगी- हमारी सरकार ने अपना दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया |
- सीएम योगी- हमने जो वादे किये उसको पूरा करने का काम किया |
- इससे पहले भी सबसे बड़ा बजट प्रस्तुत किया था |
- बिना भेदभाव के काम करने के लिए बजट के आकार को बढ़ाया था सीएम योगी- बजट सत्र फरवरी में पूरा करेंगे |
- 30 नवंबर तक सरकार ने जो बजट पास कराया था उसका बड़ा हिस्सा खर्च किया जा चुका है |
- 2 लाख 63 हज़ार करोड़ पूर्ण बजट से खर्च हो चुका है |
- राजस्व में वृद्धि हासिल की है सरकार्ड बे ने |
- सीएम योगी- मंडी समितियां किसानों के शोषण का जरिया बन चुकी थीं,.हमारी सरकार ने मंडी समितियों को सुधारा और 30 नवंबर तक 238 करोड़ की आय समितियों से मिली है सीएम- 234 मंडियों के विस्तारीकरण पर काम चल रहा है |
- अनुपुरक बजट में स्वच्छ भारत मिशन पर फोकस किया गया है |
- सीएम- 2 करोड़ 49 लाख से ज्यादा शौचालय गरीबों के लिए बन चुके हैं |
- बेस लाइन सर्वे में यूपी ओडीएफ घोषित हो चुका है |
- बेस लाइन सर्वे से बाहर लोगों के लिए शौचालय बनाने है |
- सीएम- रोड कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए Pwd को पैसा दिया गया है |
- आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए आयुष्मान भारत योजना पर काम किया जा रहा है |
- सीएम- उड़ान योजना के अंतर्गत काम किया जा रहा है |
- 6 एयरपोर्ट इस समय एयर कनेक्टिविटी से जुड़े हैं |
- 9 हवाई स्ट्रिप पर काम चल रहा है |
- अयोध्या में एयरपोर्ट निर्माण के लिए 200 करोड़ दिए गए हैं |
- जेवर एयरपोर्ट निर्माण के लिए सरकार ने बजट दिया है |
- सीएम- वाराणसी में कैंसर संस्थान बनाने पर काम चल रहा है।
- अटल बिहारी बाजपेई के नाम पर चिकित्सा विश्वविद्यायल बनाने के लिए बजट दिया गया है।
- सीएम- 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश की सेकेंड ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारी हो चुकी है।
- यूपी में निवेश का माहौल बना है निवेशक यूपी में निवेश के लिए आकर्षित हो रहे हैं सीएम योगी- बुलंदशहर की घटना एक साज़िश है |
- .राजनीतिक शाजिस थी ,.कायर हैं वो लोग,.प्रदेश सरकार साज़िश सफल नही होने देगी |
- कानून का राज कायम होगा |
- बुलंदशजर की घटना पर सरकार ने कड़ी कार्यवाई की |
- गौकशी करा कर साज़िश की गई।
- आज वो लोग गले मिल रहे हैं ( गठबंधन पर) |
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें